scorecardresearch
 

MahaKumbh में वीकेंड पर उमड़ेगी भारी भीड़... पुलिस-प्रशासन के साथ रेलवे भी हाई अलर्ट, CM योगी के निर्देश पर DGP-प्रमुख सचिव पहुंचे प्रयागराज

महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ अग्रसर हो रहा है. दुनिया के इस सबसे बड़े मेले का आखिरी अमृत स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा और इसके साथ ही इस महाकुंभ का समापन हो जाएगा. ऐसे में संगम नगरी में भारी भीड़ उमड़ रही है.

Advertisement
X
महाकुंभ की भीड़ को लेकर रेलवे अलर्ट (फाइल फोटो)
महाकुंभ की भीड़ को लेकर रेलवे अलर्ट (फाइल फोटो)

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ अग्रसर हो रहा है. दुनिया के इस सबसे बड़े मेले का आखिरी अमृत स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा और इसके साथ ही इस महाकुंभ का समापन हो जाएगा. संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार सड़क और रेल मार्ग प्रयागराज पहुंच रही है और श्रद्धालु स्नान के बाद अपने-अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. 

Advertisement

महाशिवरात्रि पर तो प्रयागराज में जबरदस्त भीड़ जुटेगी ही लेकिन महाशिवरात्रि से पहले शनिवार और रविवार को वीकेंड पर भी भारी भीड़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ऐसे में भारतीय रेलवे भी अलर्ट मोड पर है. प्रयागराज के साथ-साथ दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी वीकेंड को रेलवे हाई अलर्ट है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की तस्वीर

आखिरी वीकेंड पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा उपाय किए हैं. सभी VIP पास रद्द कर दिए गए हैं और नए वाहन पास जारी करना बंद कर दिया गया है.

एक तरफ जहां रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है, वहीं दूसरी तरफ होने वाली भीड़ की संभावना के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों के बाहर होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं. अगर प्रयागराज की बात करें तो वीकेंड की संभावित भीड़ को लेकर संगम नगरी में भी रेल प्रशासन मुस्तैद है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ की शुरुआत से ही भारतीय रेलवे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक्टिव है. उन्होंने बताया कि अगर इस वीकेंड पर श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होती है तो प्रयागराज में तैयारी पूरी है. 

Advertisement
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

बकौल सीपीआरओ- अगर इस वीकेंड में भी भीड़ बढ़ती है तो सबसे पहले रेलवे स्टेशन के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को एकल किया जाएगा, यानी एक तरफ से श्रद्धालुओं को एंट्री की परमिशन होगी वहीं दूसरी तरफ से यात्रियों को बाहर निकाला जाएगा. भीड़ अगर और ज्यादा बढ़ती है तो अलग-अलग दिशा के यात्रियों के लिए अलग-अलग होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. उसमें उनको होल्ड किया जाएगा और उसके बाद उनकी ट्रेन का समय होने पर उनको स्टेशन पर आने की अनुमति दी जाएगी. यदि भीड़ इससे भी कहीं अधिक होती है तो यात्रियों को खुसरो बाग में बनाए गए होल्डिंग एरिया में होल्ड किया जाएगा. 

शशिकांत त्रिपाठी ने आगे बताया कि बीते कई अमृत स्नान के दौरान यही प्रक्रिया अपनाई गई थी जो काफ़ी सफल रही. उन्होंने बताया कि वीकेंड के साथ-साथ महाशिवरात्रि को भी लेकर भारतीय रेलवे अलर्ट मोड पर है और हम यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत हैं. 

उधर, वीकेंड में होने वाली संभावित भीड़ के मद्देनजर बिहार, बंगाल, झारखंड और उड़ीसा के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों के रेलवे के प्रवेश द्वार के रूप में जाने जाने वाले बड़े स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी रेलवे हाई अलर्ट पर है. क्राउड को कंट्रोल करने के लिए एक तरफ जहां आरपीएफ, जीआरपी और लोकल पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ के कोरस कमांडो टीम को भी लगाया गया है वहीं, दूसरी तरफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बिना टिकट के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. 

Advertisement
महाकुंभ की फाइल फोटो

इसके लिए रेलवे स्टेशन के एंट्रेंस गेट पर रेलवे के चेकिंग स्टाफ और आफ के जवानों को तैनात किया गया है. जो ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों का टिकट चेक कर उनको अंदर प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं. इसके साथ ही प्लेटफार्म और ट्रेनों में होने वाली भीड़ के मद्देनजर भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के डीआरएम राजेश गुप्ता, सीनियर डीसीएम सुधांशु कुमार, सीनियर डीओएम मुहम्मद इकबाल सहित आरपीएफ के कमांडेंट जेथिन बी.राज लगातार हालात की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल की सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले तमाम स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए पैनी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही तमाम स्टेशनों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आरपीएफ जीआरपी और लोकल पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है और सीसीटीवी के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है. 

महाकुंभ के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि को लेकर यूपी सरकार पूरी तरह सतर्क है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान हो, लेकिन किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्नान पर्व को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए अधिकारियों को खास कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.  

Advertisement

सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ नगर पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि बेहतर यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन अंतिम स्नान के साथ ही वीकेंड यानी शनिवार-रविवार के लिए व्यवस्था कर रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement