scorecardresearch
 

'लड़कों से गलती हो जाती है...', ब्रजेश पाठक के तंज से भड़की सपा, UP Assembly में बवाल, गुस्से में खड़े हो गए स्पीकर

UP Assembly Session: मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सदन में बोलने उठे. उन्होंने इशारों में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के 'लड़कों से गलती हो जाती है' वाले बयान का जिक्र कर सपा पर तंज कस दिया, जिसके बाद सपाई भड़क उठे और उन्होंने हंगामा, नारेबाजी शुरू कर दी. 

Advertisement
X
यूपी विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
यूपी विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

यूपी विधानसभा में सोमवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. ये हंगामा इतना बढ़ा कि स्पीकर गुस्से में लाल हो गए, उनको विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी  पड़ी. दरअसल, मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सदन में बोलने उठे. उन्होंने इशारों में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के 'लड़कों से गलती हो जाती है' वाले बयान का जिक्र कर सपा पर तंज कस दिया, जिसके बाद सपाई भड़क उठे और उन्होंने हंगामा, नारेबाजी शुरू कर दी. 

Advertisement

आपको बता दें कि विधानसभा में सपा विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूछा- आपने नेताजी (मुलायम सिंह) का सम्मान तो बहुत किया, सपा वाले नेताजी की हर बात मानते हैं, क्या वह बात भी मानेंगे कि 'लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है.' इसी के बाद सदन में सपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया.

स्पीकर सतीश महाना ने मामले को शांत कराने की कोशिश की और बार-बार कहा कि बात को निगेटिव मत लीजिए लेकिन सपाई नहीं माने. जिसपर स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी. वे गुस्से में कुर्सी छोड़ खड़े हो गए. सतीश महाना ने सपाइयों से पूछा बताइए क्या अपमान किया है, मै मंगवाऊंगा माफी, लेकिन बताइये तो. 

उधर, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय भी सीट से खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि नेता जी सम्मानित व्यक्ति रहे हैं, उनके लिए इस तरह की बात नहीं की जानी चाहिए, मंत्री जी ने जानबूझकर ऐसा बोला कि विवाद हो जाए. माफी मंगनी चाहिए उनको.

Advertisement

वहीं, मामले में विवाद बढ़ता देख वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि सदन में किसी का नाम नहीं लिया गया. मुलायम सिंह सबके आदरणीय नेता हैं. किसी का नाम नहीं लिया गया और ना गलत कहा गया है. 

हंगामे के बीच विपक्ष ने कोई प्रश्न नहीं किया इसलिए प्रश्नकाल भी समाप्त हो गया. नारे लगाते हुए सपाइयों ने कहा- 'नेता जी का ये अपमान नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे.' सपा विधायकों की मांग है कि ब्रजेश पाठक का इस्तीफा लिया जाए. 

इस पूरे मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- "समाजवादी पार्टी के विधायक सदन में व्यवधान डालते हैं और असंसदीय व्यवहार करते हैं, हमारी सरकार सदन चलाने के लिए प्रतिबद्ध है, मैंने किसी का नाम नहीं लिया, मैं सभी का सम्मान करता हूं..."

Live TV

Advertisement
Advertisement