यूपी के बरेली में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगा है. पंचायती राज विभाग में कार्यरत फोर्थ क्लास कर्मचारी और उनके पति आलोक मौर्या ने ही अपनी अधिकारी पत्नी पर ये आरोप लगाया है.
आलोक मौर्या ने बरेली में तैनात पत्नी (पीसीएस अधिकारी) और उसके प्रेमी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पीड़ित पति ने धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित आलोक मौर्या के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद डीजी होमगार्ड वीके मौर्य ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है. बता दें कि 2015 में पीड़ित की पत्नी का पीसीएस में चयन हुआ और कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वो वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं.
पीड़ित पति का आरोप है कि पीसीएस अधिकारी का प्रेमी गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है और इसी अधिकारी के साथ उसकी पत्नी का अवैध रिश्ता है. एसडीएम के पति आलोक मौर्य प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं.
आलोक मौर्या ने बताया कि साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्या के साथ से हुई थी. 2015 में ही उसने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया. पीड़ित पति का आरोप है कि 2020 में वह होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और मुझसे से दूर होती चली गई. पीड़ित ने कहा कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है.
पीड़ित पति ने अपनी शिकायत में कुछ व्हाट्सएप चैट का जिक्र भी किया है. इस शिकायत पत्र में हत्या की साजिश रचने का जिक्र भी है. यही नहीं पीसीएस अधिकारी के पति ने पत्नी पर होमगार्ड कमांडेंट से तीन साल से अफेयर होने का दावा भी किया है.
PCS परीक्षा में ज्योति मौर्या को मिली थी 16वीं रैंक
बता दें कि आलोक मौर्या की पत्नी ज्योति मौर्या ने साल 2015 की पीसीएस परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की थी.
उस समय अधिकारी ने अपनी सफलता का श्रेय ससुर को दिया था. उनकी शादी 13 साल पहले प्रयागराज के रहने वाले युवक से हुई थी. मौजूदा समय में उनकी दो बेटियां भी हैं. वहीं जब रायबरेली शुगर फैक्ट्री में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने ऑन कैमरा बोलने से मना कर दिया.
पति ने खुद को अधिकारी बताकर की थी शादी: ज्योति मौर्या
उन्होंने फोन पर कहा कि इस पूरे मामले की जांच हमारे ऊपर के अधिकारी कर रहे हैं, जल्दी दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि उनके पति ने खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बताकर शादी की थी.
महिला अधिकारी ने कहा कि बकायदा शादी के कार्ड पर उन्होंने अपने को अधिकारी बताया था. यही नहीं ज्योति मौर्या ने यह भी कहा है की उनके पूर्व पर्सनल चैट को गलत तरीके से प्रजेंट कर सभी जगह वायरल किया गया है. इसके खिलाफ उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया है.