उत्तर प्रदेश के बांदा में समाजवादी पार्टी से दो नामांकन हुए. दोनों नामांकन करने वाले प्रत्याशी पति-पत्नी हैं. पहले पत्नी ने फिर पति ने नामांकन दाखिल किया. इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि एक पार्टी से दो लोग कैसे चुनाव लड़ सकते हैं. सपा प्रत्याशी शिवशंकर पटेल ने मौजूदा सांसद और भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि 100% में आधा हमारा है, बाकी में सभी पार्टियों का.
वहीं सांसद के माफी मांगने के सवाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो गलती करेगा वह माफी तो मांगेगा. पिछले 5 साल से लापता रहे और सत्ता का खूब स्वाद चखा. जब मैं मंत्री था तो कोई किसी तरह का आरोप नहीं लगा सकता. वहीं, जिलाध्यक्ष सपा मधुसूदन कुशवाहा ने बताया कि दो नामांकन हुए है, एक निरस्त हो जाएगा, एक बचेगा. जो बचेगा वही चुनाव लड़ेगा. दो नामांकन इसलिए किए गए हैं कि गलती के कारण यदि किसी का एक का निरस्त हो जाता है तो दूसरा सही होने पर चुनाव के मैदान पर रहे. पार्टी ने भी एबी फॉर्म में इन्हीं दोनों का नाम लिखकर भेजा है.
समाजवादी पार्टी से पति-पत्नी ने भरा नामांकन
बता दें, बांदा चित्रकूट लोकसभा चुनाव में पांचवे चरण के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है. जिसे लेकर 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जो 3 अप्रैल तक चलेगी. अब तक बड़े राजनैतिक दलों जिसमें भाजपा, बसपा और सपा के प्रत्याशियों ने अपना अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. इसके अलावा कई निर्दलीय या क्षेत्रीय पार्टियों के कैंडिडेट्स ने पर्चा भरा है.
सपा के जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने बताया कि सपा से दो नामांकन हुए हैं, जिसमें घोषित प्रत्याशी शिवशंकर पटेल और उनकी पत्नी हैं. पार्टी के एबी फॉर्म पर भी इन्हीं दोनों का नाम है. क्योंकि पति-पत्नी में से किसी कारण एक का फॉर्म निरस्त होता है तो दूसरा चुनाव मैदान में रहेगा.
बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट पर 20 मई को होनी है वोटिंग
बांदा के सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में सपा से दो प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल होने की सूची जारी की गई है. शिवशंकर पटेल सब्स्टीट्यूट लिखा हुआ है. जानकारों द्वारा बताया गया कि पार्टी द्वारा जारी फॉर्म में जिसका नाम होता है, वहीं पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ सकता है, ये पति पत्नी है. जिसमें एक चुनाव लड़ेगा और दूसरे का अपने आप ही निरस्त हो जाएगा. कुल मिलाकर जांच वाले दिन एक ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेगा.