scorecardresearch
 

हैवानियत की हदें पार... पत्नी के पेट में लात मारकर गर्भ में पल रहे भ्रूण को मार डाला, पति गिरफ्तार

भदोही में एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. पति ने अपनी पत्नी के पेट में लात मारी और गर्भ में पल रहे भ्रूण को मार डाला. पुलिस के मुताबिक, महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे प्रताड़ित करता था और अप्राकृतिक दुष्कर्म करता था. इस वजह से दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

उत्तर प्रदेश के भदोही से क्रूरता की हदें पार कर देने वाली वारदात सामने आई है. एक शख्स ने पत्नी के पेट में लात मारकर गर्भ में पल रहे भ्रूण को मार डाला. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार को 38 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के पेट में लात मारकर भ्रूण की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मोनिका शुक्ला (32) ने अपने पति सुमित कुमार शुक्ला (38) के खिलाफ 2 सितंबर को ज्ञानपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. 

ये भी पढ़ें- कानपुर में क्रूरता की हदें पार करने वाली कहानी नाबालिग की जुबानी, कहा- नर्क से कम नहीं थे वो 6 दिन 

आईपीसी की कई धाराओं में FIR दर्ज

पुलिस ने बताया कि मामला आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध), 313 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात कराना), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 498 ए (महिला के पति या पति के रिश्तेदार द्वारा उसके साथ क्रूरता करना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

प्रताड़ित और अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का आरोप

ज्ञानपुर एसएचओ अरुण दुबे ने बताया कि मोनिका शुक्ला की शादी 2014 में सुमित कुमार शुक्ला से हुई थी. शादी के बाद से ही सुमित अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था और अप्राकृतिक दुष्कर्म करता था. इसके चलते दोनों के बीच झगड़ा होता था. इस साल की शुरुआत में जब वह पहली बार गर्भवती हुई, तो उसने मोनिका के पेट पर लात मारकर उसके गर्भ में पल रहे भ्रूण को मार डाला.

Live TV

Advertisement
Advertisement