यूपी के बांदा से एक बार फिर तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शौहर ने दहेज में बाइक, 5 लाख रुपये और सोने की चेन न मिलने पर शादी के महज 8 महीने बाद बहनोई के कहने पर अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं, पीड़िता के गर्भवती होने के बावजूद ससुराल जनों ने उससे मारपीट की और घर से निकाल दिया.
पीड़िता अपने ससुरालियों की मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर पुलिस स्टेशन पहुंची. पुलिस ने तुरंत महिला के शौहर सहित 7 ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मुस्लिम महिला विवाह सुरक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू की.
मामला चिल्ला थाना के शादी मदनपुर गांव का है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 18 अगस्त 2022 को इसी गांव के एक युवक से हुआ था. पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा गहने, सामान आदि देते हुए बारात में आये 800 लोगों का स्वागत सत्कार कर विदा किया. ससुराल में दिए गए दहेज को लेकर कोई खुश नहीं था. इसलिए वे निकाह के 2 महीने बाद दहेज में एक बाइक, 5 लाख रुपये और सोने की चेन की मांग करने लगे.
पीड़िता ने बताया कि वह गर्भवती भी है, इसलिए दहेज की मांग कर रहे ससुरालियों की हर प्रताड़ना सहती रही. कई पंचायतें हुईं लेकिन ससुराल वाले नहीं माने. दहेज की खातिर वे उसे शारीरिक और मानसिक यातनाएं देते रहे और अंत में धक्के मारकर घर से निकाल दिया. इसके बाद वह अपने मायके आ गई. पीड़िता का कहना है कि फिर शौहर ने अपने बहनोई के कहने पर फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया.
चिल्ला के थाना अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शौहर सहित 7 ससुरालजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में कार्रवाई जारी है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.