scorecardresearch
 

स्कूल का प्यार, लव मैरिज और खुदकुशी... लोगों को हैरान कर रहा सुसाइड का यह मामला

यूपी में खुदकुशी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पति ने जहां वाराणसी के एक होम स्टे में फंदे से लटककर जान दे दी वहीं पत्नी ने मौत की खबर सुनते ही अपने डॉक्टर पिता के घर में छत से नीचे छलांग लगा दी. उसकी भी मौत हो गई. ये जोड़ा पहली बार स्कूल में एक दूसरे से मिला था और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. बाद में दोनों ने शादी कर ली थी. कहा जा रहा है कि मृतक शख्स नौकरी नहीं मिलने से परेशान था.

Advertisement
X
यूपी में कपल ने दी जान
यूपी में कपल ने दी जान

उत्तर प्रदेश में एक जोड़े की खुदकुशी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पटना के रहने वाले हरीश और गोरखपुर की रहने वाली संचिता एक दूसरे को स्कूल टाइम से ही पसंद करते थे और बाद में उन्होंने शादी कर ली. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद ही रविवार को जहां वाराणसी में हरीश ने फंदे से लटकर कर खुदकुशी कर ली वहीं पति की मौत के सदमे में संचिता ने अपने पिता के घर पर छत से कूद कर जान दे दी.

Advertisement

इस जोड़े की खुदकुशी के बाद दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है. पुलिस के मुताबिक पटना के रहने वाले हरीश बगेश और गोरखपुर की रहने वाली संचिता श्रीवास्तव दोनों वाराणसी के एक ही स्कूल में पढ़ते थे जहां उन्हें 11वीं क्लास में एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद यह जोड़ा मुंबई में रहने लगा जहां हरीश एमबीए करने के बाद एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था.

कपल ने दी जान

कुछ दिनों बाद संचिता श्रीवास्तव की तबियत बिगड़ी तो उसके पिता और गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर रामचरण दास उसे लेकर अपने शहर लौट गए थे. गोरखपुर में ही संचिता का इलाज चल रहा था. पत्नी का ख्याल रखने के लिए हरीश भी बैंक की नौकरी छोड़कर गोरखपुर आ गए और बीते कई महीनों से ससुराल में रहकर ही पत्नी की देखभाल कर रहे थे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान हरीश ने कई जगह नौकरी की तलाश की लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगी. कहीं भी उसे नौकरी नहीं मिली. इसके बाद कहा जा रहा है कि दो दिनों पहले हरीश अपने घर पटना जाने की बात कहकर ससुराल से निकला लेकिन अपने शहर आने की जगह वो वाराणसी चला गया. परिजनों का फोन नहीं उठाने के बाद परिजन उसे ढूंढते हुए वाराणसी में सारनाथ क्षेत्र पहुंचे जहां होम स्टे के एक कमरे में हरीश फंदे से लटका मिला.

जैसे ही ये खबर गोरखपुर में उसके ससुर और डॉक्टर रामचरण दास को मिली वो वाराणसी जाने के लिए निकले. हालांकि इसी दौरान जब उनके बेटी को पति के मौत की जानकारी हुई तो वो ये सहन नहीं कर पाई और छत पर जाकर नीचे कूद गई. उसकी भी वहीं मौत हो गई.

सारनाथ में हरीश के शव की पहचान पुलिस ने उसके पास मिली आधार कार्ड से की. उसके पिता का नाम रामास्वामी मालवीय है. पुलिस ने हरीश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. शुरुआती जांच में पता चला है कि नौकरी चली जाने के बाद हरीश डिप्रेशन में रहने लगा था और नशे का आदी भी हो गया था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement