सरकार के कड़े कानून बनाने के बावजूद तीन तलाक के मामले समने आते रहते हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बांदा से सामने आया है. महिला का आरोप है कि दहेज में बुलेट न मिलने पर शौहर ने पहले मारपीट की. इसके बाद तीन तलाक दे दिया. पुलिस का कहना है कि महिला के शिकायत पर मामले में 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
मामला बिसंडा थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नवंबर 2018 में फतेहपुर में हुई थी. पिता ने अपनी क्षमता से अधिक दहेज देकर निकाह किया था. लेकिन ससुराल के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे. विदाई के समय से दहेज के अलावा बुलेट और दो लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे. बुलेट और रुपये न मिलने उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.
ये भी पढ़ें- दहेज में स्कॉर्पियो की डिमांड, पूरी न होने पर दिया तीन तलाक, 5 लोगों पर FIR दर्ज
'परिवार के खातिर वह सब कुछ सहती रही'
पीड़ित ने ये भी बताया कि उसके दो बेटे हैं. परिवार के खातिर वह सब कुछ सहती रही. इसी बीच पति ने लात-घूंसों से पिटाई कर बेटे को छीन लिया और घर से निकाल दिया. इसके बाद कहने लगा कि दहेज दिला दो फिर माइके से विदा करा लेंगे. मगर, पिता ने दहेज देने में असमर्थता जताई, तो पति ने सभी के सामने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
थाना प्रभारी मोनी निषाद ने बताया कि एक महिला ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के आरोप लगाई हैं. उसकी तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न समेत तीन तलाक देने के धाराओ में 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले में जांच के बाद उनके खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई की जाएगी.