scorecardresearch
 

UP: मेरे पिता गरीब हैं, बुलेट और 2 लाख रुपये नहीं दे सकते..., पति ने फोन पर दिया तलाक

बांदा में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि शौहर ने दहेज न मिलने पर अपनी 3 माह की गर्भवती पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं दहेज के खातिर ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. महिला गिड़गिड़ाती रही कि मेरे पिता गरीब हैं. दहेज में बुलेट और दो लाख रुपये नहीं दे सकते.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के बांदा में शौहर ने दहेज न मिलने पर अपनी 3 माह की गर्भवती पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ने महिला को कार्रवाई का भरोसा देकर थाना प्रभारी को मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. पुलिस का कहना है कि 4 ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत तीन तलाक की धाराओ में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस से शिकायत के दौरान बताया कि उसके पिता ने दहेज देकर जून 2021 में उसका निकाह किया था. शादी के कुछ दिन बाद से सभी दहेज के अलावा बुलेट और 2 लाख रुपये की डिमांड करने लगे. न मिलने पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया. यह बात अपने परिजनों को बताई. इस पर पिता ने बाइक के लिए ढाई लाख रुपये कर्ज लेकर दे दिया.

ये भी पढ़ें- तीन तलाक, फिर देवर के साथ हलाला और अबॉर्शन... गोंडा की महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती

'गर्भवती होने के बावजूद उसे घर से निकाला'

मगर, बिजनेस करने के लिए दो लाख रुपये नहीं दिए. मामले को लेकर कई बार पंचायतें हुई, जिसके बाद पति ससुराल ले गए. मगर, दहेज की डिमांड फिर करने लगे. उसका पति मुंबई में रहकर नौकरी करता है. उसने वहीं से फोन कर तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया.

Advertisement

महिला थाना पर कार्रवाई न करने का आरोप

पीड़ित महिला का ये भी आरोप है कि उसने बताया कि उसके माता पिता गरीब हैं और दहेज में 2 लाख रुपये नहीं दे सकेते. फिर ससुरालीजनों ने गर्भवती होने के बावजूद उसे घर से निकाल दिया. जब वह इस बात की शिकायत करने महिला थाना गई, तो उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद वह एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

मामले में SHO ने कही ये बात

कोतवाली नरैनी के एसएचओ (SHO) सुरेश सैनी ने बताया कि मामला संज्ञान में है. एक महिला ने अपने पति समेत ससुरालीजनों पर तीन तलाक समेत दहेज उत्पीड़न की शिकायत की है. तत्काल शिकायत के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में जांच की जा रही है. साक्ष्य के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement