scorecardresearch
 

साहब! मायके से पैसा लाकर देती रही तो सब ठीक था, एक बार नहीं लाई तो शौहर ने फोन कर दे दिया तीन तलाक

Crime News: हाल ही में पति ने 10000 रुपये की डिमांड की, तो पीड़िता के पिता नहीं दे सके. इससे गुस्साए पति ने ससुरालीवालों के कहने पर नाराज होकर पहले गंदी-गंदी गालियां दीं. इसके बाद तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

सरकार के कड़े कानून बनाने के बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यूपी के बांदा में एक बार फिर तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मायके से महज 10 हजार रुपये न लाने पर शौहर ने अपनी बेगम को फोन से तीन बार 'तलाक तलाक तलाक' बोल दिया. पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर पति सहित 5 ससुराली वालों के खिलाफ 3 तलाक, दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisement

बदौसा थाना इलाके की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से लाखों रुपये दान दहेज देकर सम्पन्न हुई थी. शादी के बाद से ही पति प्रताड़ित करता रहा, मारपीट करता रहा, तलाक देने की धमकी देता रहा, लेकिन घर न बिगड़े इसलिये सब कुछ सहन करती रही. पैसों की डिमांड की गई तो पिता पूरी भी करते रहे. 

हाल ही में पति ने 10000 रुपये की डिमांड की, तो पीड़िता के पिता नहीं दे सके. इससे गुस्साए पति ने ससुरालीवालों के कहने पर नाराज होकर पहले गंदी-गंदी गालियां दीं. इसके बाद तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया. ससुरालियों ने महिला को धमकाया भी, जहां जाना हो जाओ, हम किसी अधिकारी या कोर्ट से नहीं डरते. महिला ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisement

थाना प्रभारी बदौसा अनिल कुमार साहू ने बताया कि महिला ने अपने पति और ससुरालीवालों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उसने दहेज उत्पीड़न सहित तीन तलाक देने के आरोप लगाए हैं. महिला की शिकायत पर पति समेत 5 ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement