scorecardresearch
 

फिरोजाबाद: हाथ-पैर बांधकर डंडे से मारते-मारते ले ली पत्नी की जान, पोस्टमार्टम में पेट से निकला बेलन

Firozabad News: नशे में धुत पति हैवान बन गया. उसने अपनी पत्नी को ऐसी मौत दी कि पुलिस के साथ पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की भी रूह कांप गई. पत्नी को रस्सी से बांधकर पीटा गया था. उसके प्राइवेट पार्ट में बेलन डाल दिया गया था, जो पोस्टमार्टम के दौरान पेट से निकला.

Advertisement
X
फिरोजाबाद पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पति
फिरोजाबाद पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पति

यूपी के फिरोजाबाद में नशे में धुत एक पति हैवान बन गया. उसने अपनी पत्नी को ऐसी मौत दी कि पुलिस के साथ पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की भी रूह कांप गई. पत्नी के शरीर पर जगह-जगह गंभीर चोट के निशान थे. उसे रस्सी से बांधकर डंडे से बुरी तरीके से पीटा गया था. दांतों से भी काटा गया था. इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट में बेलन डाल दिया गया, जो पोस्टमार्टम के दौरान पेट से निकला. फिलहाल, हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में उसके भाई फरार हैं. धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. 

Advertisement

बता दें कि मूल रूप से इटावा की रहने वाली रेशमा (28) का विवाह 10 वर्ष पूर्व फिरोजाबाद के सुरजीत से हुआ था. शादी के बाद से ही रेशमा की अपने पति सुरजीत से नहीं पट रही थी. क्योंकि, सुरजीत नशे का आदी थी. बीते सोमवार को भी सुरजीत शराब के नशे में धुत होकर घर आया था.

तभी पत्नी रेशमा से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद सुरजीत ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. उसने रस्सी से रेशमा के हाथ-पैर बांध दिए और उसे डंडे से जमकर पीटा. क्रूरता की हद तो तब हो गई जब उसने रेशमा के प्राइवेट पार्ट में बेलन डाल दिया. 

पुलिस के मुताबिक, उक्त घटना की सूचना मिलने पर फोर्स मौके पर गई थी. मटसेना थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय रेशमा का शव एक चारपाई पर पड़ा था. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. वहीं, रेशमा का पति सुरजीत मौके से फरार था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. रेशमा की मौत पर उसके भाई अवधेश ने सुरजीत के अलावा उसके भाई प्रशांत और संदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. जिसमें अब सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement
मृतक पत्नी और हत्यारोपी पति

मामले में पुलिस अधीक्षक (शहर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि महिला की मौत पति की पिटाई से ही हुई थी. बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के पेट में बेलन मिला है इसलिए मुकदमे में धाराओं को बढ़ा दिया गया है. फिलहाल, सुरजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आगे की कार्यवाही चल रही है.  गैर इरादतन हत्या का यह मामला हत्या में तब्दील किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement