उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वो मौके से फरार हो गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पत्नी के अनुसार, उसके जेठ ने उसकी आंखों के सामने ही पति की लोहे के राड से पीटकर हत्या की है. उसके चिल्लाने पर भी कोई उसे बचाने नहीं पहुंचा.
बता दें कि पूरा मामला शिवली कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव का है. आरोप है कि यहां रहने वाले रामपाल गौतम के बड़े बेटे पिंटू ने अपने सगे छोटे भाई शशिकांत की जमीन विवाद के चलते खेत में ही पीट-पीटकर हत्या कर दी. पिंटू ने शशिकांत को लोहे के रॉड (साबड़) से पीटकर मौत के घाट उतारा.
मृतक शशिकांत की पत्नी ज्योति ने रो-रोकर घटना की जानकारी देते हुए बताया की उसके पति को उसके ही जेठ ने खेत में दौड़ा-दौड़ाकर मारा है. वो चिल्लाती रही पर उसके ससुर ने उसकी एक न सुनी वो खड़े देखते ही रहे. जेठ पिंटू हत्या कर मौके से फरार हो गया.
ये थी विवाद की वजह
बताया जा रहा है कि रामपाल गौतम की गांव के पास ही 8 बीघा जमीन है, जिसको बड़ा बेटा पिंटू ही जोत बो रहा था. मृतक शशिकांत ड्राइवरी करता था. वो इसमें से 2 बीघे जमीन खेती करने के लिए मांग रहा था, जिसका पिंटू विरोध कर रहा था. इसी के चलते दोनों में विवाद चल रहा था और बीते दिन पिंटू ने हत्याकांड को अंजाम दे दिया.
घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी राजेश कुमार पांडे और रसूलाबाद सीओ तनु उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गईं. फॉरेंसिक टीम ने भी मामले की जांच की. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने जेठ पिंटू, ससुर रामपाल,और देवर लवकुश के खिलाफ़ 302 का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.