scorecardresearch
 

बुलंदशहर: पत्नी को खेत में प्रेमी के साथ देखकर आगबबूला हुआ पति, मार दी दोनों को गोली

बुलंदशहर में एक सनसनीखेज मामले में एक शख्स ने अपनी पत्नी सावित्री और उसके प्रेमी सरजीत को गोली मार दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारी
युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारी

बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी सावित्री और उसके प्रेमी सरजीत (उर्फ सतीश) पर गोली चला दी. यह घटना खिदरपुर सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास हुई, जब सावित्री अपने बेटे को हाईस्कूल के पेपर दिलाने आई थी. बताया जा रहा है कि सावित्री पिछले लगभग एक साल से अपने पति को छोड़कर मायके अलीगढ़ में रह रही थीं और उसका प्रेमी भी वहीं रहता था.

Advertisement

घटना के दिन, सावित्री अपने प्रेमी के साथ अलीगढ़ से बुलंदशहर आई. बेटे को परीक्षा केंद्र पर छोड़ने के बाद पास के खेत में बैठ गईं. उसी समय पति नरेश को यह खबर मिली कि उनकी पत्नी अपने प्रेमी खेत में बैठी है. इस बात से गुस्साए नरेश मौके पर पहुंची और दोनों पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से सावित्री और सरजीत दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और आसपास चीख-पुकार मच गई. 

शख्स ने पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारी 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सावित्री की मौत हो गई. घायल सरजीत का इलाज चल रहा है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना पत्नी के प्रेम संबंध को लेकर हुई. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि खिदरपुर गांव है एक युवक ने फायरिंग की. जिसमें एक महिला की मौत हो गई और शख्स घायल हो गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement