scorecardresearch
 

UP: महाकुंभ में स्नान के बहाने पत्नी को दिल्ली से बुलाया और कर दी हत्या, प्रयागराज में कातिल पति गिरफ्तार

यूपी के प्रयागराज में कुंभ स्नान कराने के बहाने अपनी पत्नी को दिल्ली से बुलाकर एक शख्स ने मौत के घाट उतार दिया. पति लॉज में पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया. हालांकि सीसीटीवी फुटेज और मृतक महिला के बेटे की मदद से पुलिस ने कातिल पति को बाद में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का किसी और महिला से संबंध था इसलिए उसने पत्नी की हत्या कर दी.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने दूर-दूर से आ रहे हैं, लेकिन इसी आस्था के मेले के दौरान एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. यह दिल दहला देने वाली घटना झूंसी इलाके के एक लॉज में घटी, जहां दिल्ली निवासी अशोक वाल्मीकि ने अपनी पत्नी मीनाक्षी की बेरहमी से हत्या कर दी.

Advertisement

संगम स्नान के बहाने रची साजिश

दिल्ली के रहने वाले अशोक वाल्मीकि ने अपनी पत्नी को महाकुंभ स्नान कराने के बहाने प्रयागराज बुलाया. मीनाक्षी इस यात्रा को लेकर बेहद खुश थी और पति के साथ संगम में स्नान करने आई थी. अशोक ने अपनी पत्नी के साथ संगम किनारे मोबाइल से वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया ताकि सबको लगे कि वो कुंभ स्नान करने आए हैं.

रात में दोनों ने झूंसी इलाके के एक लॉज में कमरा लिया. लॉज मालिक संजय ने बिना किसी आईडी लिए 500 रुपये में उन्हें कमरा दे दिया. मीनाक्षी को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि यह यात्रा उसकी जिंदगी की आखिरी यात्रा होगी.

पत्नी की बाथरूम में हत्या कर हुआ फरार

रात में अशोक ने बाथरूम में मीनाक्षी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर कुछ सामान लेने के बहाने लॉज से भाग निकला. सुबह जब अन्य लोग बाथरूम गए तो वहां महिला की खून से लथपथ लाश देखकर सनसनी फैल गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन लॉज में कोई आईडी जमा न होने के कारण मृतक महिला और हत्यारे की पहचान नहीं हो सकी.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब अशोक की पहचान हो पाई. इस बीच, 21 फरवरी को मृतक महिला का बेटा अश्विनी अपनी मां को खोजते हुए प्रयागराज पहुंचा. उसने झूंसी थाने के प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह को अपनी मां की तस्वीर दिखाई और बताया कि उसकी मां कुंभ मेले में खो गई है. जब पुलिस ने मर्चरी में शव की पहचान कराई तो अश्विनी अपनी मां की लाश देखकर फूट-फूटकर रो पड़ा.

हत्या का कारण प्रेम संबंध

पुलिस ने हत्या के आरोपी पति अशोक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उसका एक महिला से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर उसकी पत्नी आए दिन विरोध करती थी. इसी वजह से उसने मीनाक्षी की हत्या की साजिश रची और उसे कुंभ स्नान के बहाने प्रयागराज लाया.

पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए बेटे के जरिए बुलाया और जैसे ही अशोक बहराना इलाके में पहुंचा, पुलिस ने उसे धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement