scorecardresearch
 

महोबा: 2 फीट का सांप लेकर अस्पताल पहुंचा, डॉक्टर की टेबल पर रख बोला- इसी ने मेरी प्रेग्नेंट पत्नी को काटा

महोबा जिला अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक शख्स सांप लेकर डॉक्टर के केबिन में पहुंच गया. उसने मरे हुए सांप को डॉक्टर की टेबल पर रखा दिया. उसका कहना था कि इसी सांप ने उसकी पत्नी को काटा है.

Advertisement
X
महोबा: सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक
महोबा: सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक

यूपी के महोबा जिला अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, जहां सांप के काटने से बेहोश हुई गर्भवती महिला को उसका पति सांप सहित लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया. हाथ में सांप लिए पति को अस्पताल में देख लोग हैरत में पड़ गए. हालांकि, बाद में इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को भर्ती कर लिया. डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

Advertisement

दरअसल, बारिश के मौसम में स्नेक बाइट (Snake Bite) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां जिला अस्पताल में एक युवक अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए मरा हुआ सांप लेकर पहुंच गया. ये नजारा देख वहां मौजूद अन्य तीमारदार और मरीजों में हड़कंप मच गया. 

अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला

जानकारी के मुताबिक, अजनर थाना क्षेत्र के बछेछर कलां गांव निवासी हरिमोहन की 28 वर्षीय गर्भवती पत्नी नीलम राजपूत पानी भर रही थी, तभी एक सांप ने उसे काट लिया. सांप के काटते ही नीलम चिल्लाते हुए अचेत हो गई. घर में मौजूद पति ने ये नजारा देखा तो डंडे से पीट-पीटकर सांप को मार डाला और मरे हुए सांप सहित पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंच गया. 

Advertisement

अस्पताल में परिजनों ने नीलम को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया तो वहीं थैला खोलकर मरा सांप डॉक्टर की टेबल पर रख दिया. ये देख वहां मौजूद मरीज और तीमारदार सहम गए. सांप को दिखाते हुए हरिमोहन पत्नी नीलम का जल्द इलाज करने के लिए कहने लगा. हरिमोहन ने बताया कि करीब 2 फीट लंबे सांप ने उसकी गर्भवती पत्नी को काटा है.  जच्चा-बच्चा को कोई नुकसान न हो इसके लिए अस्पताल में सांप लेकर आया है, ताकि जानने में आसानी हो सके कि सांप जहरीला था या नहीं.   

उधर,  ड्यूटी में तैनात आकस्मिक चिकित्सक डॉक्टर पंकज राजपूत ने टेबल पर सांप देखा तो चौंक गए. उन्होंने सांप हटवाते हुए महिला का इलाज शुरू किया. डॉक्टर ने कहा कि युवक गर्भवती महिला के साथ उस सांप को भी लेकर आया था, जिसने उसे काटा था. उसे हिदायत दी गई कि सांप को अस्पताल लेकर आने की जरूरत नहीं है. महिला को काटने वाला सांप जहरीला नहीं है. फिलहाल, महिला की हालत ठीक है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement