उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति अपनी पत्नी से जान बचाने की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा. पति का कहना है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं और वह भी मेरठ की मुस्कान की तरह मुझे मार सकती है. तीन बच्चों के साथ एसपी से मिलने पहुंचे इस शख्स की फरियाद सुन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का भरोसा दिया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला हापुड़ के मनोज नाम के व्यक्ति से जुड़ा है. उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं और घर में सब कुछ सामान्य चल रहा था. शादी के कुछ समय बाद मनोज को पता चला कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध उसके जीजा के भतीजे से हैं. इस बात का विरोध करने पर पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
मनोज का आरोप है कि जब उसने पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध किया तो उसे धमकियां मिलने लगीं. पत्नी और उसका प्रेमी उसे जान से मारने की साजिश रच रहे हैं. मनोज ने डर जताया कि कहीं उसके साथ भी वैसा ही ना हो, जैसा मेरठ में मुस्कान के पति सौरभ के साथ हुआ था. मेरठ में मुस्कान नाम की महिला ने अपने पति की हत्या कर उसे ड्रम में भर दिया गया था. मनोज ने कहा कि मुझे भी ड्रम में पैक करने की धमकी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और SHO का आपत्तिजनक वीडियो वायरल? पुलिस ने दर्ज किया केस
डरे-सहमे मनोज ने अपने तीन बच्चों के साथ एसपी ज्ञानंजय सिंह के ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई. उसने एसपी से कहा कि उसकी जान को खतरा है और उसे पुलिस सुरक्षा चाहिए.
पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश में पति-पत्नी के बीच विवाद और अवैध संबंधों से जुड़े कई सनसनीखेज मामले सामने आए हैं. कुछ दिन पहले ही मेरठ की मुस्कान हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला दिया था. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. मनोज ने बताया कि एसपी ज्ञानंजय सिंह ने उसे आश्वासन दिया है कि उसकी पत्नी को बुलाकर काउंसलिंग कराई जाएगी.