उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देर रात पति ने पहले पत्नी को गोली मारी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. दोनों में अक्सर सोने की चेन को लेकर झगड़ा होता था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना फिरोजाबाद के शिकोहाबाद की है. यहां बृजेंद्र कॉलोनी में रहने वाले दीपक यादव अपनी पत्नी शशि यादव के साथ झगड़ा हुआ. देर रात दोनों में कहासुनी शुरू हुई. इसके बाद रात करीब दो बजे दीपक ने अपनी पत्नी शशि की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली.
सोने की चेन को लेकर होता था झगड़ा:
परिजनों के मुताबिक, सोने की चेन को लेकर दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था. रविवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ था. इसके बाद घरवालों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत करवा दिया था. लेकिन, रात को फिर एक बार दोनों में झगड़ा शुरू हो गया था. फिर अचानक ही कमरे से गोली चलने की आवाज आई. घरवालों ने जाकर देखा कि शशि का शव पलंग पर पड़ा है. वहीं, दूसरे कमरे में उन्हें दीपक का शव भी दिखाई दिया और उसके पास ही तंमचा भी था.
कल भी हुआ था दोनों में झगड़ा
मृतक के भाई गोंविद यादव ने बताया कि कल भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद हमारे समझाने पर दीपक ने कहा था कि वह आज के बाद शशि से झगड़ा नहीं करेगा. लेकिन, रात को अचानक गोली चलने की आवाज आई. हमने जाकर देखा तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
फौज में जाने की तैयारी कर रहा था दीपक
शिकोहबाद के सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि घरवालों के जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आगे की छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक शशि 26 साल की थी. वहीं, मृतक दीपक 30 साल का था और वह फौज में जाने की तैयारी कर रहा था.