scorecardresearch
 

पति को पार्टी करने से रोकना पड़ा महंगा, चाकू से गोदकर कर दी हत्या

कानपुर में एक युवक ने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जाता है कि चार साल पहले युवक ने लव मैरिज की थी. पति के रोज-रोज पार्टी करने से पत्नी परेशान रहती थी. इसका विरोध करना पति को नागवार गुजरा और उसने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दी. फिर घर में शव को बंदकर फरार हो गया.

Advertisement
X
चाकू से हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)
चाकू से हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

कानपुर में चार साल पहले एक युवक से जिस युवती से लव मैरिज की थी, उसी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. दिल को झकझोर देने वाली यह घटना  कानपुर के पनकी की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के पनकी में रहने वाली गुंजन गुप्ता का अपने पहले पति से तलाक हो गया था. वह पनकी में एक मकान में किराए का घर लेकर रहती थी. इसी मकान के ऊपरी मंजिल पर शिवा नाम का युवक रहता था. शिवा रायबरेली का रहने वाला था.  एक की मकान में रहने के चलते हैं गुंजन और शिवा को आपस में प्यार हो गया. फिर दोनों ने शादी कर ली.

पति-पत्नी में कुछ दिनों से चल रहा था विवाद
इधर, कुछ दिनों से दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. शिवा रायबरेली का रहने वाला है. उसकी रात को देर तक दोस्तों के साथ पार्टी होती थी. रोज-रोज पार्टी करने का गुंजन  विरोध करती थी. इन दोनों का कोई बच्चा भी नहीं था. मंगलवार की रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो शिवा ने चाकू मार-मार करके गुंजन की जान ले ली. गुंजन के शरीर पर एक दर्जन से भी ज्यादा जख्म के निशान थे. 

Advertisement

हत्या के बाद शव घर में बंदकर भाग गया पति
हत्या के बाद उसकी बॉडी को कमरे में बंद करके शिवा मौके से फरार हो गया. सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो मकान के मालिक ने पनकी पुलिस को सूचना दी. एसीपी पनकी तेजबहादुर सिंह का कहना है कि दोनों ने कुछ साल पहले शादी की थी. एक ही मकान में रहते थे. सुबह जब उनका दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर गई दरवाजा खोल कर देखा तो अंदर पत्नी की बॉडी पड़ी थी. रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी पति की तलाश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement