उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक महिला ने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद शव को गांव में ही एक झाड़ी में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है.
मामला थाना मक्खनपुर इलाके के बिल्टीगढ़ गांव का है. यहां रहने वाले विशंभर की पत्नी शशि का जितेंद्र नाम के युवक से लव अफेयर चल रहा था. दोनों फोन पर बात करते थे और छुप-छुपकर मिलते भी थे. एक दिन इसकी भनक विशंभर को लग गई. उसने कई बार पत्नी से इसका विरोध किया और उसको समझाया भी. मगर, वो नहीं मानी और प्रेमी से मिलती रही.
गांव के पास ही एक झाड़ी में मिली शव
इसी बीच 3 जुलाई को अचानक विशंभर लापता हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर उसका कोई पता नहीं चला. इसी बीच 9 जुलाई को विशंभर की लाश गांव के पास ही झाड़ी में मिली. इसके बाद जब पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की है.
महिला, उसका प्रेमी और दो अन्य गिरफ्तार- पुलिस
मामले में पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बिल्टीगढ़ गांव हुए हत्याकांड का शनिवार को खुलासा कर दिया गया है. महिला ने प्रेम संबंध में बाधा बने रहे पति की प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की थी. इस वारदात को 3 जुलाई को अंजाम दिया गया था और 9 जुलाई को गुमशुदगी दिखाई गई थी. हत्या के आरोप में महिला, उसके प्रेमी और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.