scorecardresearch
 

'I LOVE GHAZIPUR' का 'दिल' चोरी कर ले गए थे लड़के, पुलिस ने धर दबोचा

होली के दिन गाजीपुर शहर में शरारती तत्व सेल्फी प्वाइंट 'I LOVE GHAZIPUR' का 'दिल' चोरी कर ले गए थे. इस घटना का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन लड़कों को अरेस्ट किया है. एक अन्य आरोपी अभी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
सेल्फी प्वाइंट की फाइल फोटो
सेल्फी प्वाइंट की फाइल फोटो

यूपी के गाजीपुर शहर में दो महीने पहले सेल्फी प्वाइंट 'I LOVE GHAZIPUR' लगवाया गया था, जो कि लोगों को लुभाता था. लेकिन शरारती तत्वों को यह रास नहीं आया. होली के दिन चार लड़के सेल्फी प्वाइंट के 'LOVE' को उंखाड़ ले गए थे. पुलिस ने इनकी पहचान करते हुए तीन लड़कों को अरेस्ट किया है.

Advertisement

नगर पालिका परिषद ने बनवाया था सेल्फी प्वाइंट

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां लंका मैदान के पास मुख्य मार्ग के किनारे नगर पालिका परिषद की ओर से सेल्फी प्वाइंट 'I LOVE GHAZIPUR' बनवाया गया था. कुछ बाइक सवार शरारती युवक इसका दिल (LOVE) होली के दिन उखाड़ ले गए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. 

पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया

इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने केस दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाइक भी सीज कर दी है. मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था. जिसका संज्ञान लेते हुए आरोपियों के पहचान की गई.

इसके बाद पुलिस ने फुल्लनपुर के आशीष यादव, अभिजीत कुमार और सुमित पांडेय गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, चौथा आरोपी अभी फरार है. इस मामले को लेकर नगर पालिका परिषद की तरफ से जो तहरीर दी गई थी, उसी के आधार पर कार्रवाई की गई है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement