scorecardresearch
 

'मुझे माफ कर देना मम्मी-पापा...' कागज में लिख ट्रेन से कटा 12वीं का छात्र

प्रयागराज में 12वीं के छात्र ने आत्महत्या की है. ट्रेन से कटकर अपनी जान देने वाले आर्यन सिंह का सपना सेना में जाने का था. दिल्ली के रहने वाले वकील ने उससे 5 लाख रुपये लेकर सेना में भर्ती करवाने की बात कही थी. मगर, पैसे लेने के बाद वकील ने उसे गुमराह करना शुरू कर दिया था.

Advertisement
X
मृतक युवक आर्यन सिंह (फाइल फोटो).
मृतक युवक आर्यन सिंह (फाइल फोटो).

यूपी के प्रयागराज में युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में युवक ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए आत्महत्या करने का कारण भी बताया है. साथ ही पुलिस के लिए लिखा है कि उसके परिवार वालों को परेशान नहीं किया जाए. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के मऊआइमा थाना इलाके के रामनगर गसियारी और इनारी पुलिस चौकी के पीछे रेलवे ट्रैक मौजूद है. मंगलवार को ट्रैक से गुजर रही हरिद्वार एक्सप्रेस के नीचे आकर युवक ने सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी पुलिस को लगी. पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाया और उसकी तलाशी ली. मृतक युवक की जींस से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला.

यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला था मृतक आर्यन सिंह

सुसाइड नोट से मालूम हुआ कि मरने वाले का नाम आर्यन सिंह है और वह यूपी के प्रतापगढ़ के ग्राम नूरपुर कौसापुर का रहने वाला था. मऊआइमा थाना पुलिस ने उसके परिवार को घटना की जानकारी दी. मृतक के पिता राघवेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटा मांधाता के इंटर कॉलेज में 12वीं का पेपर देने के लिए निकला था. 

Advertisement

साथ ही पिता ने पुलिस का बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी है. बेटा आर्यन सेना में जाना चाहता था. दिल्ली के रहने वाले वकील ने आर्यन को भरोसा दिलाया था कि पांच लाख रुपये में वह बेटे को सेना में भर्ती करा देगा. हमने बड़ी मुश्किल से पांच लाख रुपये जमा करके उस वकील को दिए थे.

पिता के मुताबिक, वकील पैसे लेने के बाद गुमराह करने लगा था. बेटा जब भी उससे बात करता तो वह कुछ न कुछ बहाना बना देता था. सेना में भर्ती नहीं हो पाने के कारण आर्यन बहुत परेशान था.

मुझे माफ कर देन मम्मी-पापा, मैं सुसाइड करने जा रहा हूं

आर्यन ने सुसाइड नोट में लिखा, ''मैं आर्यन प्रताप सिंह ग्राम नूरपुर कौसापुर, अपनी इच्छा से खुदखुशी करने जा रहा हूं, क्योंकि मैं बहुत परेशान हूं, क्या करूं कुछ समझ नही आ रहा, बहुत दुखी हूं, यह दुख पारिवारिक नहीं है. मेरा आर्मी में जाने का सपना था जो अब पूरा नहीं कर सकता. मां-बाप का नाम रोशन करना चाहता था, जो कि मैं नहीं कर पाया.''

आर्यन ने नोट में आगे लिखा, ''ऐसा करने के लिए मुझ से किसी ने जोर- जबरदस्ती नहीं की है. यह खत लिखने का मेरा एक ही उद्देश्य है कि मेरे जाने के बाद, मेरी फैमिली को परेशान न किया जाए. मुझे माफ कर देना मम्मी-पापा. मैं ऐसा करने जा रहा हूं. भाई और माही मैं खुदखुशी करने जा रहा हूं. मुझे माफ कर देना. मैं कायर नही हूं जो खुदखुशी कर लूं, लेकिन मैं एकदम टूट गया हूं.''

Advertisement
Advertisement