scorecardresearch
 

'महाकुंभ में अंग्रेजी सीट चाहिए, योगी को लिखी चिट्ठी', प्रयागराज पहुंचे बुजुर्ग की बातें सुन छूट जाएगी हंसी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हरियाणा से पहुंचे एक बुजुर्ग ने सीएम योगी से स्पेशल डिमांड की है. बुजुर्ग शख्स ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं यहां अच्छी है लेकिन इंग्लिश टॉयेलट सीट नहीं है. इसके लिए मैंने योगी जी को चिट्ठी भी लिखी है कि यहां और अयोध्या में अंग्रेजी सीट लगानी चाहिए. बुजुर्ग की ये बात सुनकर उनके परिवार के लोग भी हंसने लगे.

Advertisement
X
महाकुंभ में बुजुर्ग ने सीएम योगी से की स्पेशल डिमांड
महाकुंभ में बुजुर्ग ने सीएम योगी से की स्पेशल डिमांड

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-दुनिया से लोग पुण्य की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं और ऐसे में हर व्यक्ति की अपनी-अपनी समस्या हैं. इसी क्रम में हरियाणा से महाकुंभ पहुंचे एक शख्स ने कहा कि बाकी व्यवस्था तो सही है लेकिन टॉयलेट में अंग्रेजी सीट नहीं होने से उन्हें बहुत दिक्कत हुई.  इतना ही नहीं इसके लिए उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिखी है. 

Advertisement

संगम में डुबकी लगाने हरियाणा से प्रयागराज पहुंचे इस बुजुर्ग ने जो कहा वो सुनकर आपकी भी हंसी छूठ जाएगी. पहले तो इस बुजुर्ग ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और फिर बोले, 'मैं योगी जी को पत्र लिख चुका हूं कि यहां पर किसी भी टॉयलेट में इंग्लिश सीट नहीं है. ये होनी चाहिए. यह सुनकर गाड़ी में बैठे उनके परिवार के लोग भी ठहाका मारकर हंसने लगे.'

जब उनसे पूछा गया कि कुंभ को लेकर उन्हें यूपी सरकार की व्यवस्था कैसी लगी तो उन्होंने कहा, 'यह संगम भारत की अनेकता में एकता है. यहां योगी जी ने बहुत बढ़िया व्यवस्था कर रखी है. पता नहीं वहां टॉयलेट मिलेंगे या नहीं. मैंने योगी जी को लिखा था कि यहां पर और अयोध्या में इंग्लिश सीट की व्यवस्था होनी चाहिए. पता नहीं यहां इसकी क्या स्थिति है.'

Advertisement

शिवरात्रि को लेकर उमड़ी भीड़

बात अगर महाकुंभ की करें तो शिवरात्रि को लेकर एक बार फिर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. विशेष रूप से वीकेंड और आगामी महाशिवरात्रि स्नान (26 फरवरी) को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. दरअसल, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में गाड़ियों की आवाजाही को नियंत्रित किया गया है. 

प्रशासन ने गाड़ियों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोकने की व्यवस्था की है, जिससे मुख्य स्नान घाटों तक ट्रैफिक का दबाव न बढ़े. श्रद्धालु पार्किंग स्थल से शटल बस, ई-रिक्शा या पैदल संगम स्नान के लिए जा रहे हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement