scorecardresearch
 

निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश की बढ़ीं मुश्किलें... कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस को FIR में खोलना होगा नाम

उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट यूपी (Invest UP) से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. भ्रष्टाचार अधिनियम की विशेष अदालत ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह एफआईआर में उस वरिष्ठ अधिकारी का नाम स्पष्ट करे, जिसने सोलर एनर्जी पावर प्लांट के बिजनेस डेवलपर से कमीशन मांगा था. अब तक दर्ज एफआईआर में किसी अधिकारी का नाम नहीं था, लेकिन अदालत के निर्देश के बाद पुलिस को IAS अभिषेक प्रकाश का नाम उजागर करना होगा.

Advertisement
X
निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश. (File)
निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश. (File)

उत्तर प्रदेश में सोलर एनर्जी पावर प्लांट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं. भ्रष्टाचार अधिनियम की विशेष अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में इन्वेस्ट यूपी (Invest UP) के उस वरिष्ठ अधिकारी का नाम स्पष्ट करे, जिसने कमीशनखोरी में भूमिका निभाई थी.

Advertisement

गोमतीनगर थाने में दर्ज इस मामले में पुलिस को अब स्पष्ट रूप से बताना होगा कि निकांत जैन के जरिए कमीशन मांगने वाले इन्वेस्ट यूपी के अफसर कौन थे. पहले दर्ज एफआईआर में केवल 'सीनियर अफसर; लिखा गया था, लेकिन किसी अधिकारी का नाम स्पष्ट रूप से दर्ज नहीं लिखा गया था. अब अदालत के आदेश के बाद पुलिस को इस मामले में IAS अभिषेक प्रकाश का नाम सामने लाना होगा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं IAS अभिषेक प्रकाश, जिन्हें योगी सरकार ने किया सस्पेंड? इस केस में हुआ एक्शन, पढ़िए पूरी डिटेल

इस केस में गिरफ्तार किए गए निकांत जैन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) को 7 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. निकांत जैन की पुलिस कस्टडी रिमांड की सुनवाई में भ्रष्टाचार अधिनियम की स्पेशल कोर्ट ने आदेश दिया है कि केस के जांच अधिकारी Invest UP के उस वरिष्ठ अधिकारी का नाम स्पष्ट करें, जिसके द्वारा निकांत जैन का नंबर देकर उससे मिलने के लिए कहा गया था.

Advertisement

इसी के साथ कमीशन में शामिल उस लोक सेवा अधिकारी का नाम और मिलने वाली रकम को भी जांच अधिकारी बताए. इसी के साथ उस रकम के लिए की गई कोशिश और दिए गए पैसे पर भी जांच अधिकारी वादी का स्पष्ट बयान दे.

बता दें कि गोमती नगर थाने में सोलर एनर्जी पावर प्लांट के बिजनेस डेवलपर की तरफ से दर्ज कराई गई FIR में Invest UP के 'सीनियर अफसर' लिखा गया, इसमें किसी का नाम नहीं लिखा था. निकांत जैन से अब लखनऊ पुलिस पूछताछ करेगी. अब कानूनी तौर पर कमीशन मांगने वाले अफसर का नाम सामने लाना होगा.

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोलर एनर्जी पावर प्लांट लगाने वाली कंपनी से मिली शिकायत पर Invest Up के सीईओ अभिषेक प्रकाश को 5 प्रतिशत कमीशन मांगने पर सस्पेंड कर दिया था. दर्ज कराई गई FIR में अभिषेक प्रकाश का नाम नहीं था, लेकिन अब पुलिस को कोर्ट के आदेश के बाद अभिषेक प्रकाश का नाम लाना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement