scorecardresearch
 

DM साहब... औकात दिखा देंगे, रिंकू ने ज्योति बनकर दी थी मऊ जिलाधिकारी को धमकी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

पकड़े गए शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा था- डीएम साहब को मेरी सीधी चेतावनी है, अगर सपा के वोटरों पर लाठीचार्ज या उन्हें मत का अधिकार नहीं मिला तो सपा सरकार बनने पर तुम अपनी नौकरी से हाथ धो बैठोगे.

Advertisement
X
मऊ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक
मऊ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक

यूपी के मऊ में डीएम को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने घोसी विधानसभा उपचुनाव के दौरान सोशल मीडिया (ट्विटर/X) पर डीएम अरुण कुमार को धमकी दी थी. पकड़े गए युवक का नाम रिंकू यादव है. उसने ज्योति यादव के नाम से X आईडी बनाकर डीएम को धमकाया था. उसने डीएम को औकात दिखाने की बात कही थी. 

Advertisement

पिछले दो-तीन हफ्तों से पुलिस की सर्विलांस टीम और थाना कोतवाली पुलिस आरोपी रिंकू की तलाश में जुटी हुई थी. आखिरकार आज वो पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. रिंकू चंदौली जिले के थाना मुगलसराय का रहने वाला है. उसे मऊ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

दरअसल, घोसी उपचुनाव के दौरान (4 सितंबर) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ज्योति यादव नाम की आईडी से जिलाधिकारी मऊ को धमकी दी गई थी. उसने एक्स पर लिखा था कि डीएम साहब मेरी सीधी चेतावनी है कि सपा वोटर्स पर लाठीचार्ज या उन्हें मतदान का अधिकार नहीं मिला तो सपा सरकार बनने पर नौकरी से हाथ धो बैठोगे. 2026 में जब सपा की सरकार बनेगी तो औकात दिखा देंगे. 

इसको लेकर थाना कोतवाली में धारा 506, 507, 171एफ, 171जी के तहत केस दर्ज कराया गया था. जिसपर अधिकारियों ने जांच के लिए पुलिस व साइबर सेल टीम मऊ को निर्देशित किया. विवेचना तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि एक्स आईडी ज्योति यादव की नहीं बल्कि रिंकू यादव नाम के शख्स की है. वो दीनदयाल उपाध्याय नगर, थाना मुगलसराय जिला चंदौली का मूल निवासी है. फिलहाल, रिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement