scorecardresearch
 

इद्दत की मियाद पूरी, अब शाइस्ता और जैनब के लिए तलाशी अभियान तेज करेगी यूपी पुलिस

इद्दत की मियाद पूरी होने के बाद अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब के खिलाफ यूपी पुलिस तलाशी अभियान तेज करेगी. दोनों के रिश्तेदारों के मुताबिक इद्दत के दौरान मुस्लिम महिलाएं अपने पति की मौत की वजह से परिवार के पुरुषों को छोड़कर किसी के सामने नहीं जाती हैं. यह मियाद चार महीने 10 दिनों की होती है.

Advertisement
X
शाइस्ता और जैनब को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज करेगी पुलिस
शाइस्ता और जैनब को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज करेगी पुलिस

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से ही शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा फरार है. शाइस्ता अतीक अहमद की पत्नी है जबकि फातिमा अशरफ की पत्नी है. दोनों के गायब होने को लेकर इनके रिश्तेदारों का कहना था कि शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा इद्दत में थी जिसकी मियाद अब पूरी हो चुकी है.

Advertisement

बता दें कि जिस मुस्लिम महिला के शौहर का इंतकाल (मौत) या उसका तलाक होता है उसके बाद वो 4 महीने 10 दिनों तक इद्दत में रहती है. इद्दत के दौरान वह इबादत करती हैं और परिवार के बाहर के मर्दों के सामने नहीं आती हैं. 15 अप्रैल को काल्विन अस्पताल में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने के बाद से ही दोनों की पत्नी गायब है और पुलिस ने गुड्डू बमबाज और शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक इद्दत पूरी होने पर अब पुलिस की सरगर्मी बढ़ने के आसार हैं, पुलिस फरार शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा की तलाश में अभियान तेज कर सकती है.

पुलिस अफसरों का मानना है कि उमेश पाल शूटआउट केस की साजिश से लेकर तमाम अन्य जानकारियां शाइस्ता परवीन और जैनब के पास हैं. इसके अलावा माफिया अतीक अहमद और अशरफ के अवैध साम्राज्य को लेकर भी पुलिस जानकारी हासिल करना चाहती है.

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने अब एक और मुकदमा दर्ज किया है. यह केस धूमनगंज पुलिस ने दर्ज किया है. माफिया अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता के साथ अन्य पांच आरोपियों जैनब फातिमा, अतीक की बहन आयशा नूरी, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, शाबिर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का जबकि अतीक के गुर्गों पर 5 लाख का इनाम रखा गया है. 


 

Advertisement
Advertisement