उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लगभग 62.49 लाख की लागत वाली सरैया वाटिका फिर से बनकर तैयार हो गई है. इसमें युवा, बुजुर्ग और बच्चों के लिए खास व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने शुक्लागंज में सरैया वाटिका का निर्माण लाखों रुपए की लागत से कराया है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस वाटिका का शुभारंभ रविवार को किया गया. उद्घाटन के अवसर पर सांसद साक्षी महाराज समेत जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, SP सिद्धार्थ शंकर मीना, CDO ऋषिराज और ADM विकास कुमार मौजूद रहे.
उद्घाटन के अवसर पर उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. साक्षी महाराज ने कड़े तेवरों में कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी में से किसी में भी हिम्मत हो तो मुझसे उन्नाव आकर चुनाव लड़ ले.
उन्होंने कहा, ''विपक्ष का कहना है कि भाजपा राम मंदिर का श्रेय लूट रही है जबकि, यह आदेश सुप्रीम कोर्ट का था. उन्हें बता दूं कि यह 500 सालों की लड़ाई थी. हमने छाती पर गोलियां खाईं और आंदोलन झेले हैं. हमने राम मंदिर के लिए न जाने क्या-क्या किया है. अगर जनता इसका श्रेय हमें दे रही है तो वो अपनी खुशी से हमें यह श्रेय दे रहे हैं. हम इसका श्रेय लेने के लिए कहीं दौड़ नहीं रहे.''
साक्षी महाराज ने इसी के साथ कहा कि विपक्ष के पास एक नारा है मोदी हटाओ. लेकिन किसको ले आएंगे, आज तक नाम नहीं बात पाए. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विश्वास सब का प्रयास पर विश्वास रखती है. आने वाली 2024 मोदी की परीक्षा में देश की जनता उनके साथ होगी.
क्या 2024 में उन्नाव की जनता आप पर मेहरबान होगी? इस सवाल के जवाब में साक्षी महाराज ने कहा कि हमने कॉपी बहुत अच्छी लिखी है. हर प्रश्न का उत्तर बखूबी दिया है. हमें विश्वास है कि उन्नाव की जनता उत्तर पुस्तिका जांचेगी तो 99% मार्क्स मुझको देगी.