scorecardresearch
 

हेलमेट नहीं लगाओगे तो..., जागरूकता के लिए कानपुर पुलिस ने लगाई यमराज की होर्डिंग

कानपुर पुलिस ने यमराज की होर्डिंग लगाकर अनोखी पहल की है. एसीपी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि हमारे हिंदू धर्म में यमराज को मौत का देवता माना जाता है. लोग जानते हैं, मरने के बाद हर इंसान को यमराज के पास ही जाना होता है. इसलिए हमने हेलमेट नहीं लगाकर बाइक चलाने वालों को जागरूक करने के लिए यह होर्डिंग लगवाए हैं.

Advertisement
X
यमराज की होर्डिंग लगाकर अनोखी पहल.
यमराज की होर्डिंग लगाकर अनोखी पहल.

उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने यमराज की होर्डिंग लगाकर अनोखी पहल की है. यमराज की होर्डिंग पर लिखा है कि हेलमेट नहीं लगाओगे तो मेरे पास आओगे. बाइक सवार जो हेलमेट नहीं लगाते, उनके लिए इस अभियान की शुरूआत की है. पुलिस का कहना है कि लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह की यमराज की होर्डिंग लगाई गई है. 

Advertisement

दरअसल, हेलमेट नहीं लगाओगे, तो मेरे पास आओगे. यमराज के बड़ी-बड़ी मूछों के साथ इस स्लोगन लिखे बड़े-बड़े होर्डिंग कानपुर के चौराहे और सड़क के किनारे लगाए गए हैं. यह होर्डिंग कानपुर के विजय नगर, पनकी चौराहा, भवती चौराहा और सचेंडी हाईवे पर जगह-जगह लगाए गए हैं. विजयनगर से पनकी चौराहे तक लगे ये होर्डिंग शहर में चर्चा का विषय बना है. 

करीब 400 छोटे-बड़े लगाए गए हैं होर्डिंग

पनकी के एसीपी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि हमारे हिंदू धर्म में यमराज को मौत का देवता माना जाता है. लोग जानते हैं, मरने के बाद हर इंसान को यमराज के पास ही जाना होता है. इसलिए हमने हेलमेट नहीं लगाकर बाइक चलाने वालों को जागरूक करने के लिए यह होर्डिंग लगवाए हैं. करीब 400 छोटे-बड़े होर्डिंग है, जो जगह-जगह लगाए गए हैं.

Advertisement

लोग अपनी सुरक्षा के लिए जरूर लगाएंगे हेलमेट

इसका मकसद है कि लोग जब भी बाइक चलाएं, तो हेलमेट जरूरी लगाएं. घर में उनका परिवार इंतजार कर रहा हैं. हेलमेट न लगने से एक्सीडेंट होने पर ज्यादातर दोपहिया चालकों की जान चली जाती है. आप हेलमेट लगाइए, नहीं तो आपकी जिंदगी खतरे में होगी और यमराज आपका इंतजार कर रहे हैं. हमारा प्रयास है कि लोग इसे जागरूक हो जाए. उम्मीद है शहर वाले जागरूक भी होंगे. अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर लगाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement