scorecardresearch
 

22 जनवरी को सिर्फ निमंत्रण पत्र वाले ही जा सकेंगे अयोध्या, आईजी जोन ने बताया कैसी होगी सुरक्षा 

अयोध्या के आईजी जोन प्रवीण कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. एआई कैमरे और ड्रोन सहित आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा. 20 जनवरी से ही मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पूजा पाठ शुरू हो जाएगा. इसे देखते हुए आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते अयोध्या आईजी जोन प्रवीण कुमार.
सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते अयोध्या आईजी जोन प्रवीण कुमार.

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है. अयोध्या के आईजी जोन प्रवीण कुमार ने बताया कि इसे देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. एआई कैमरे और ड्रोन सहित आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल कर हम सुरक्षा को पुख्ता कर रहे हैं. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि अयोध्या वाले लोगों के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरफ डायवर्जन दिया जाएगा. 20 जनवरी से ही मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पूजा पाठ शुरू हो जाएगा. इसे देखते हुए आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद कर दिया जाएगा. 

22 जनवरी को सिर्फ आमंत्रण पत्र वाले या सरकार के द्वारा निर्गत किए पास धारक ही अयोध्या में प्रवेश कर पाएंगे. इसके बाद 30 जनवरी से मंदिर के दर्शन करने का मौका मिल सकता है. लिहाजा, पुलिस ने पहले से तैयारी कर रखी है. 

देखिए वीडियो...

खुफिया एजेंसियां भी सुरक्षा में जुटीं  

प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सुरक्षा एजेंसियां अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखेंगी. इसके लिए एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ की भी मदद ली जा रही है. हाइटेक सिक्योरिटी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पुलिस को लैस कर दिया गया है. 

Advertisement

अयोध्या के आइजी प्रवीण कुमार के मुताबिक, रेड जोन और येलो जोन की निगरानी करने के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन भी खरीदे जा रहे हैं. कई कंपनियों ने पुलिस से संपर्क किया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डेटाबेस पर काम करते हुए अयोध्या की सुरक्षा को और मजबूत करेंगी. बताते चलें कि अयोध्या के लिए आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए यूपी सरकार की ओर से 90 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.

अभेद्य होगी PM की सुरक्षा

गौरतलब है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित होंगे. लिहाजा, अयोध्या में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 इंस्पेक्टर के साथ 1000 से ज्यादा कॉस्टेबल और 4 कंपनी पीएसी पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेगी. इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी. साथ ही साथ एटीएस कमांडो, केंद्रीय बलों और जीआरपी को भी तैनात किया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement