scorecardresearch
 

यूपी के औरैया में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, जंगल में तलाशी के दौरान दंग रह गई पुलिस 

Auraiya News: मामला औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के जंगल का है. इस जंगल में खंडहर हो चुकी एक कोठरी के अंदर अवैध असलहे बनाने का काम चल रहा था. पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर रात में यहां छापा मारकर एक शख्स को रंगे हाथ दबोच लिया. 

Advertisement
X
औरैया पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार
औरैया पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

यूपी के औरैया में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. ये फैक्ट्री जंगल में स्थित एक खंडहर कोठरी में चलाई जा रही थी. मौके से पुलिस को दर्जन भर से ज्यादा निर्मित और अर्द्धनिर्मित असलहे बरामद किये हैं. पकड़े गए शख्स ने बताया कि वह करीब 25 साल से इस काम में संलिप्त है. फिलहाल, आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.  

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र स्थित अमुआहार के जंगल का है. इस जंगल में खंडहर हो चुकी एक कोठरी के अंदर अवैध असलहे बनाने का काम चल रहा था. पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर रात में यहां छापा मारकर एक शख्स को रंगे हाथ दबोच लिया. 

बरामद असलहे

पुलिस ने मौके से 13 निर्मित व अर्द्धनिर्मित 315 बोर एवं 12 बोर के तमंचे बरामद किए. असलहा बनाने का उपकरण भी बरामद हुआ है. पकड़े गए शख्स ने बताया वह लगभग 25 साल से यह काम कर रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई थी. शख्स ने यह भी बताया कि कैसे पैसे के लालच में उसने ये काम शुरू किया था. 

तलाशी के दौरान दंग रह गई पुलिस 

दरअसल, पुलिस की टीम रात्रि गश्त कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल में बने एक खंडहर में असलहा फैक्ट्री चलाई जा रही है. पुलिस ने जब वहां पहुंचकर देखा तो खंडहर कोठरी में एक शख्स काम कर रहा था. पुलिस को देख वो भागने लगा लेकिन आखिर में पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम रघुराज बताया. 

Advertisement

वहीं, पुलिस ने जब कोठरी की तलाशी ली तो अंदर का मंजर देख दंग रह गई. पुलिस को वहां से 7 तमंचे 315 बोर के एवं 2 तमंचे 12 बोर के मिले. साथ ही दो जिंदा कारतूस भी मिले. पकड़े गए रघुराज ने बताया कि वह 25 साल से यह काम पैसे के लालच मे करता आ रहा है. वो असलहा बनाने के उपकरण चोरी छिपे लाकर तमंचे तैयार करता फिर अच्छे दामों में बाहर बेचता था.

Live TV

Advertisement
Advertisement