उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 18 अवैध हथियार के साथ 3 देसी बंदूक 12 बोर, 315 बोर के 5 तमंचे और कई अधबने हथियार और बॉडी पार्ट्स बरामद किए. मुखबिर के जरिए पुलिस को इस अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री की जानकारी हुई थी. पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक आगमी लोकसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 4 अभियुक्तों को रोका तो उनके पास से 1 अवैध तमंचा, 30 खोखा कारतूस बरामद हुए. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मुकुल पुत्र कंवरपाल, कृष्णपाल पुत्र पुष्पेंद्र, उत्तम पुत्र सुधीर तीनों ही अभियुक्त थाना नकुड़ के रहने वाले हैं.
अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बरामद तमंचे इन्हें आयुष, आशीष और सेठी नाम के युवकों को बेचने थे. यह अवैध हथियार और कारतूस मोहम्मद व मुर्तजा से खरीद कर लाते हैं. दोनों जंगल में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं. जिसमें तमंचे, बंदूक के साथ खाली कारतूसों को भरने का काम भी करते हैं. यह अवैध असलाह की फैक्ट्री नकुड़ से अम्बेहटा की ओर जाने वाले रोड से 1 किलोमीटर आगे भोपाल के बंद पड़े ईट के भट्टे पर तमंचे व बंदूक बनाए जा रहे हैं.
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इस अवैध असलाह की फैक्ट्री से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएग.