scorecardresearch
 

गाजीपुर: अवैध रूप से रखा था पटाखों का स्टॉक, पुलिस ने मारा छापा मौके से दो गिरफ्तार

गाजीपुर में पुलिस ने पिछले दिनों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तकरीबन 1 हजार किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से घर में पटाखा स्टोर किए गए हैं. इसके बाद जंगीपुर पुलिस ने निहाल नगर के एक मकान में छापा मारा. यहां से पुलिस ने अवैध आतिशबाजी की खेप को पकड़ा. पटाखों को कार्टून के डब्बों में रखा गया था.

Advertisement
X
पुलिस ने अवैध पटाखे पकड़े
पुलिस ने अवैध पटाखे पकड़े

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने पिछले दिनों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तकरीबन 1 हजार किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दिवाली के करीब है इस कारण अवैध पटाखा कारोबार को बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है. पुलिस इसे लेकर विशेष अभियान चला रही है. इसी के तहत जंगीपुर पुलिस ने 346 किलो अवैध पटाखों के जब्त किए. 

Advertisement

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से घर में पटाखा स्टोर किए गए हैं.  इसके बाद जंगीपुर पुलिस ने निहाल नगर के एक मकान में छापा मारा. यहां से पुलिस ने अवैध आतिशबाजी की खेप को पकड़ा. पटाखों को कार्टून के डब्बों में रखा गया था. सीज किए गए पटाखों में बड़ी मात्रा में अनार,  रॉकेट, कैनन, बुलेट बम, 12 आवाज बम, बिजली बम, आकाशी पटाखा, मेगा राइटर पटाखा, हाइड्रो ग्रीन बम आदि शामिल हैं. 

पुलिस ने अवैध पटाखे बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया

मुहम्मदाबाद में एसओजी और पुलिस की टीम ने नगर पालिका परिषद स्थित खोआमंडी में स्थित गोदाम में रखे पटाखों को बरामद कर लिया. साथ ही पटाखों को पुलिस दो मैजिक पर लादकर कोतवाली लेकर आई. साथ ही गिरफ्तार गोदाम संचालक से पूछताछ की गई. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.  

Advertisement

पुलिस ने करीब 1 हजार किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए

पुलिस का कहना है अवैध पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी. पकड़े गए युवकों पर गैरकानूनी तरीके से पटाखों का स्टॉक जमा करने का आरोप है. उसके पास रखे पटाखे सीज कर लिए गए हैं. जिले के हर थाना क्षेत्र अवैध पटाखे बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement