लोकसभा चुनावों को देखते हुए यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है. अलीगढ़ पुलिस ने एक अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने अवैध अधबने तमंचों के अलावा उन्हें बनाने वाली मशीन और स्पेयर पार्ट्स बरामद किए. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक सरकारी टंकी के खंडहरनुमा बंद कमरे में तमंचा फैक्ट्री चलाई जा रही थी.
पुलिस ने बताया कि क्वार्सी थाना क्षेत्र के तालानगरी में यह फैक्ट्री संचालित हो रही थी. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि अवैध हथियार बनाने में कितने लोग शामिल हैं और इन्हें कहां-कहां सप्लाई किया जाता था.
अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
एएसपी अमृत जैन ने बताया कि थाना क्वार्सी क्षेत्र में एक अवैध असलाह फैक्ट्री बरामद हुई है. मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कूल के सामने बंद पड़ी पानी की सरकारी टंकी में अवैध तमंचे बनाए जा रहे हैं. मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. 14 तमंचे और भारी मात्रा में अध निर्मित तमंचे बरामद हुए. इन हथियारों का इस्तेमाल चुनावों को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा था. इसकी भी जांच की जा रही है.
मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
आरोपियों ने पुलिस की टीम को देखते ही फायरिंग शुरू की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हवा में फायर किए और दोनों आरोपियों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान विजय और उमंग के तौर पर पर हुई है. इन पर पहले से ही चार मामले दर्ज हैं.