scorecardresearch
 

UP: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 आरोपी अरेस्ट

शाहजहांपुर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक, ऑर्डर पर अवैध हथियार बनाए जा रहे थे. मौके से एक बंदूक, आठ तमंचे और तमंचा बनाने के उपकरण मिले हैं. तमंचे खरीदने वालों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से एक बंदूक और आठ तमंचे बरामद किए हैं. इसके अलावा कई आधे बने तमंचे भी बरामद किए हैं. मौके से तमंचा बनाने के उपकरण भी मिले हैं. इस फैक्ट्री का संचालन कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

दरअसल, जलालाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लहरावर गांव के बाहर ट्यूबेल की कोठी में अवैध तमंचा फैक्ट्री चल रही है. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी करके मौके पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ट्यूबवेल की कोठरी में बनी अवैध फैक्ट्री से एक बंदूक आठ तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए.  

निकाय चुनाव के लिए मिले थे हथियार के ऑर्डर

पुलिस को गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि नगर निकाय चुनाव के चलते इन दिनों तमंचा की डिमांड बढ़ गई थी. इसको लेकर ही हथियार के कई ऑर्डर मिले थे. इसके बाद से तमंचे तैयार किए जा रहे थे. पुलिस पूछताछ में कई ऐसे नाम सामने आए हैं, जिन्होंने तमंचे खरीदे हैं. अब पुलिस तमंचा खरीदने वालों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

8 तमंचे और उपकरण बरामद- SP

मामले में एसपी एस आनंद ने बताया, "जलालाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लहरावर गांव के बाहर ट्यूबेल की कोठी में अवैध तमंचा फैक्ट्री चल रही है. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी करके मौके पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ट्यूबवेल की कोठरी में बनी अवैध फैक्ट्री में तैयार की गई एक बंदूक, 8 तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद हुए. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है."

Advertisement
Advertisement