राजस्थान के नागौर से एक दिल दहला देने वाली वारदात का वीडियो सामने आया है. यहां शादीशुदा प्रेमिका को भगा ले जाने के आरोप में युवकी के परिजनों ने पहले युवक को जमकर पीटा. फिर हसिये से उसकी नाक काट दी गई. बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों शादीशुदा हैं और पिछले काफी समय से इनका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया.
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले युवक की जमकर पिटाई की. फिर घास कांटने वाले हसिये से उसकी नाक काट दी गई. इस दौरान युवक तड़पता रहा है और रहम की भीख मांगता रहा.
मगर, आरोपी उसके साथ बर्बरता करते रहे. पीड़ित ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उसे लहूलुहान हालत में परबतसर एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कराया.
प्रेमी और प्रेमिका को किडनैप कर अपने साथ ले गए
इस मामले पर एएसपी गणेशा राम चौधरी ने बताया कि रविवार रात हमीद मिरासी निवासी परबतसर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर बैठा था. इसी दौरान पांच से सात युवक उसके घर आ धमके और उसे और उसकी प्रेमिका को किडनैप कर अपने साथ ले गए. दोनों को पहले जमकर पीटा गया और फिर हसिये से उसकी नाक काट दी गई.
पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया
इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका के चार भाई और उसके पिता को गिरफ्तार किया है. उसने पूछताछ की जा रही है. पीड़ित युवक को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही. किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा.
(इनपुट- चंद्र शेखर)