scorecardresearch
 

अनपढ़ पत्नी, पति बहरा... मकान मालिक के नौकर की करतूत जानकर हो जाएंगे हैरान

बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पीड़ित का कहना है कि मैं दोनों कानों से बहरा हूं, पत्नी अनपढ़ है. वे जब भी बैंक से पैसा निकालने जाते थे, तो मकान मालिक के नौकर को साथ ले जाते थे. दो हजार निकालने होते थे, लेकिन नौकर 4 हजार रुपये निकाल लेता था. फिलहाल, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले में न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक मकान मालिक के नौकर ने अनपढ़ और बहरे दंपति किराएदार को हजारों का चूना लगा दिया. मामले में पीड़ित दंपति ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल, ASP ने थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के साथ-साथ आगे की कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

पीड़ित दंपति का कहना है कि वह जब कभी बैंक से पैसा निकालने जाते थे, तो मकान मालिक के नौकर को साथ लेकर जाते थे. मामला शहर कोतवाली के कालू कुआं इलाके का है. यहां किराए पर एक दंपति रहते हैं. पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह दोनों कानों से बहरा है.

दो हजार बताकर नौकर निकालता था चार हजार रुपये

साथ ही पति-पत्नी दोनों अनपढ़ हैं. उनके मकान मालिक ने घर की देख-रेख के लिए एक नौकर रखा है. उन्हें जब भी बैंक खाते से रुपये निकालने होते थे, तो मकान मालिक के नौकर को साथ लेकर जाते थे. वही रुपये निकालने के लिए फॉर्म भरता था. यदि 2,000 रुपये निकालने होते थे, तो नौकर 4,000 हजार भरकर रुपये निकाल लेता था.

धीरे-धीरे करके 30,000 हजार रुपये निकाला

इसके बाद नौकर उन्हें दो हजार रुपये ही देता था. वह धीरे-धीरे कर 30,000 हजार रुपये की चपत दंपति को लगा चुका है. एक दिन पीड़ित दंपति ने बैंक जाकर पता किया, तो मामले का खुलासा हो गया.

Advertisement

उन्होंने मकान मालिक से नौकर की शिकायत की. इस पर वह उल्टा पीड़ित दंपति से अभद्रता करने लगा. पीड़ित का आरोप है कि वह थाना भी गया. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. 

धारा 420 सहित मारपीट की धारा में केस दर्ज- ASP

एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पीड़ित दंपति के मामले में तत्काल संज्ञान लिया गया है. थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. थाना कोतवाली नगर में धारा 420 सहित मारपीट की धारा में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस मामले में जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. साथ ही पीड़ित को जल्द-जल्द से कार्रवाई करने का भरेसा दिया है.

Advertisement
Advertisement