scorecardresearch
 

'ज्ञानवापी किसी कीमत पर नहीं देंगे, न्याय के मंदिर में हो रहा अन्याय', बोले मौलाना तौकीर रजा

तौकीर रजा ने कहा कि सभी झूठ बोलते हैं कि मंदिर को तोड़कर ईदगाह मस्जिद बनाई गई है. बल्कि हकीकत तो यह है कि मथुरा मंदिर कमेटी को ईदगाह कमेटी ने मंदिर बनाने के लिए जमीन दी है. आज उन पर उल्टा जुल्म हो रहा है. उनका हक छीनने की कोशिश की जा रही है. तौकीर रजा ने कहा कि वह ज्ञानवापी किसी भी कीमत पर नहीं जाने देंगे.

Advertisement
X
तौकीर रजा
तौकीर रजा

आईएमसी या इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का माहौल विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बना रहा है इसे देखकर ऐसा लगता है कि वह मुल्क में फसाद करना चाहते हैं. सरकार की सरपरस्ती  उन्हें हासिल है और रोज किसी न किसी मस्जिद, मजार पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

तौकीर रजा ने कहा कि 2014 से पहले बम फटा करते थे और इल्जाम लगाता था कि मुसलमान ने बम मारा है. 2014 के बाद गायब हो गया और यह साबित हो गया कि वही लोग बम मार रहे थे, जो आज सत्ता में मौजूद है और सत्ता चला रहे हैं. तौकीर रजा ने कहा कि किसी भी कीमत पर ज्ञानवापी मस्जिद को नहीं जाने देंगे. प्रदेश में कितनी मजार हैं, कितने मस्जिद हैं जिन पर रातों-रात बुलडोजर खामोशी से चला दिया गया. मस्जिद जबरदस्ती हथियाना की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हत्या का आरोप, पुलिस पर सवाल और... जज Jyotsna Rai की मौत मामले में आया नया मोड़

जुम्मे के रोज देंगे गिरफ्तारी

तौकीर रजा ने कहा कि न्याय के मंदिर में अन्याय हो रहा है, न्याय नहीं हो रहा है. इसलिए यह तय करते हैं कि शुक्रवार के दिन यानी कि जुम्मे के दिन गिरफ्तारी देंगे, तब तक यह बेईमानी चलती रहेगी. हिंदुस्तान में आजाद रहने के लिए तैयार नहीं है. आज फिर से आजादी का आंदोलन दोबारा से शुरू करना है. उस वक्त हमने अपना देश आजाद कराया था अब हमें नफरत गुलामी और बेईमानी से आजाद करना है.

Advertisement

अदालत के जजों ने भेज दिया अपना ईमान

तौकीर रजा ने कहा कि बाबरी पर सब्र कर लिया है. ज्ञानवापी के बाद बाबरी का जिक्र फिर से होने लगा है. हम बाबरी का जिक्र करना नहीं चाहते, क्योंकि इससे हमारा देश का कानून और अदालत बदनाम होती हैं. फसाद खत्म होने के डर से तमाम बेईमानी को बर्दाश्त कर लिया. सरकार के दबाव में अदालत कम कर रही है. अदालत साबित करें की इंसाफ हो रहा है.

ये भी पढ़ें: कल पेश होगा योगी सरकार का बजट, लोकसभा चुनाव की वजह से मिल सकते हैं कई तोहफे

अदालत को अपना वजूद दिखाना है. कैसे कुछ लोग राज्यसभा के मेंबर बन गए, कैसे गवर्नर बन गए. इन्होंने अपना ईमान बेचा है इसलिए उनको यह इनाम मिले हैं. अभी जस्टिस नजीर को गवर्नर बनाया जा रहा है. अगर इनका जमीर जरा भी जिंदा है तो जो गवर्नर का ऑफर ठुकरा देते. आप अदालत को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं. इससे बड़ा अपराध और पाप नहीं हो सकता.

'आत्महत्या नहीं कर सकता, इसलिए हो रहा हूं गिरफ्तार'

आगे उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने का प्रावधान हमारे या नहीं है इसलिए गिरफ्तारी देने का फैसला किया है. जो देश में इन दिनों हो रहा है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. तब तक यह गिरफ्तारी चलती रहेगी जब तक देश से यह अन्याय खत्म नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बरेली में वह शुक्रवार के दिन गिरफ्तारी देंगे और इसी तरही की गिरफ्तारी देशभर में दी जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement