scorecardresearch
 

लखनऊ से कानपुर तक गरज के साथ बरसेंगे बादल, जानें यूपी के मौसम पर क्या है IMD का अपडेट

उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में मौसम बदल गया है. बीती रात दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं. हालांकि, तापमान पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X

उत्तर पश्चिम भारत से राज्यों में मौसम ने करवट ली है. बीती रात, दिल्ली के साथ-साथ कुछ राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कुछ राज्यों में 22 फरवरी तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. बारिश और बर्फबारी का ये दौर कल यानी 21 जनवरी तक जारी रहेगा. 

Advertisement

लखनऊ के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत की राजधानी में 22 फरवरी तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 20 फरवरी को लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 21 फरवरी को न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 22 फरवरी को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहेगा. वहीं, 22 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान है. 

Lucknow Weather Update
Lucknow Weather Update

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

आगरा के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आगरा में भी 22 फरवरी तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. कल यानी 21 फरवरी को आगरा में न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 21 फरवरी को आगरा में सुबह के वक्त बादलों का डेरा रहेगा और दोपहर या शाम होते-होते बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. साथ ही, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिलेंगी. 22 फरवरी को बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जाएगी. वहीं, न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

Advertisement

कानपुर के मौसम का हाल
कानपुर में आज यानी 20 फरवरी को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 21 और 22 फरवरी को अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. 21 फरवरी को कानपुर में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 22 फरवरी को हल्की बारिश दर्ज की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement