इन दिनों पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का सितम जारी है. ऐसे में अयोध्या में भी ठंड पड़ रही है. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होनी है.
ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से अयोध्या समेत पूरे यूपी का वेदर अपडेट जारी किया गया है. वहीं कई इलाकों में घना कोहरा भी लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी उत्तर भारत में गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है.
अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम
कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो पर हैं. IMD ने अयोध्या का अगले दो दिनों के मौसम का अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 21 जनवरी यानी प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
वहीं 22 जनवरी को जिस दिन राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे, उस दिन न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है. इसके अलावा 22 जनवरी को अयोध्या में कोहरा छाने की संभावना भी जताई गई है.
राजधानी लखनऊ के मौसम का हाल
IMD के मुताबिक, 21 जनवरी को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 22 जनवरी को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिम राजस्थान और पंजाब, हरियाणा, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति का अनुमान जताया गया है.