उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है. वहीं, कई इलाकों में घना कोहरा भी लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी उत्तर भारत में गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है. वहीं, अगर कोहरे की बात करें तो अगले पांच दिनों के दौरान घने से बहुत घना कोहरा उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल.
अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है. कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. लोगों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है. आइए जानते हैं अगले तीन दिन यानी 22 जनवरी तक रामनगरी अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 20 जनवरी को न्यूनतम तापामन 06 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 20 जनवरी को अयोध्या में कोहरे का पूर्वानुमान है. 21 जनवरी की बात करें तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहेगा. वहीं, 21 जनवरी को भी कोहरा देखने को मिलेगा. 22 जनवरी को अयोध्या का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहेगा. 22 जनवरी को भी अयोध्या में कोहरे का कब्जा रहेगा.
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी 20 जनवरी को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहेगा. वहीं, कल लखनऊ में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, कोल्ड डे की भी स्थिति रहेगी. 21 और 22 जनवरी को लखनऊ में घना कोहरा देखने को मिलेगा. अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच रहेगा और अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहेगा.
प्रयागराज के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो कल प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल प्रयागराज में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. प्रयागराज में कोल्ड डे की भी स्थिति रहेगी. 21 और 22 जनवरी को न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री के बीच रहेगा.
फैजाबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, 20 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त कोहासा देखने को मिलेगा. 21 और 22 जनवरी को भी फैजाबाद में सुबह के वक्त कोहासा देखने को मिलेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 07 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.