कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के नागरिकता केस में सोमवार को हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में अहम सुनवाई होने जा रही है. इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से जवाब दाखिल करने के लिए डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने 8 सप्ताह का वक्त मांगा था.
केंद्र सरकार की तरफ से जवाब दाखिल करने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई होगी. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भारत सरकार से राहुल गांधी की नागरिकता पर निर्णय लेकर कोर्ट को अवगत कराने के लिए कहा था, जिस पर डिप्टी सॉलिसिटर जनरल की तरफ से पिछली सुनवाई में कहा गया कि इस मामले में निर्णय लेने के लिए 8 सप्ताह का वक्त और लगेगा.
यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी को परेशान कर सकता है थरूर का बयान', कांग्रेस पर बीजेपी नेताओं का तंज
याचिका इस दावे के आधार पर दाखिल हुई थी कि राहुल गांधी भारत के साथ-साथ ब्रिटेन के भी नागरिक हैं, ऐसे में वह संविधान के अनुच्छेद 84(ए) के तहत चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं. कर्नाटक के सामाजिक कार्यकर्ता एस विगनेश शिशिर द्वारा दायर जनित याचिका के अनुसार राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं. लिहाजा, उनकी सांसदी रद्द की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: दलित चेहरा, राहुल गांधी के करीबी... बिहार प्रदेश अध्यक्ष के लिए आखिर कांग्रेस ने राजेश कुमार को ही क्यों चुना?
बताते चलें कि राहुल गांधी ने 2024 में रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव जीता है. इससे पहले वे अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव जीतते आए हैं. हालांकि, 2019 के चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए थे.
यह भी पढ़ें: 'हम PM की बातों का समर्थन करते हैं लेकिन एक शिकायत...', नरेंद्र मोदी की स्पीच पर बोले राहुल गांधी