कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने राज्यसभा में पूर्व पीएम के साथ बैठने की व्यवस्था की फोटो शेयर कर लिखा कि मैं आने वाली पीढ़ी को गर्व से बताया करूंगा कि मैंने डॉक्टर साहब के साथ बैठकर संसद की कार्यवाही में हिस्सा लिया है.
इमरान प्रतापगढ़ी ने राज्यसभा में बैठने की व्यवस्था की फोटो शेयर कर लिखा, "मेरे जैसे युवा सांसद के लिए शायद इससे बड़ी फख्र की बात और क्या हो सकती है कि राज्यसभा में मनमोहन सिंह जी की सीट के पास सीट एलॉट हुई. वो एकाध बार सदन में अपनी व्हील चेयर पर आए तो बड़े अदब से उन्हें बार बार देखता रहा, कितनी सादगी थी शख्सियत में."
जब पाकिस्तान से आए बचपन के दोस्त को मनमोहन सिंह ने गिफ्ट की थी टाइटन की घड़ी
मैं आने वाली पीढ़ी को गर्व से बताऊंगा कि... इमरान प्रतापगढ़ी
कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा, "अलविदा डॉक्टर साहब, मैं आने वाली नई पीढ़ी को गर्व से बताया करूंगा कि मैंने डॉ. मनमोहन सिंह साहब के साथ बैठकर संसद की कार्यवाही में हिस्सा लिया है." इमरान की पोस्ट के मुताबिक, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की राज्यसभा में बैठने की सीट 250 नंबर की थी, जबकि इमरान प्रतापगढ़ी की सीट संख्या 249 थी. यानी कांग्रेस के दोनों सांसद राज्यसभा में अगल-बगल ही बैठते थे.
इमरान प्रतापगढ़ी ने अपना एक शे'र लिखकर डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, "अम्न का शान्ति का तरफ़दार था, जिनकी ख़ामोशियों का भी मेयार था! फूल को फूल था ख़ार को ख़ार था, कितना ज़्यादा असरदार "सरदार" था!
डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें गुरुवार शाम बेहोश होने के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9.51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल (28 दिसंबर) को किया जाएगा. पूर्व पीएम के निधन पर सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.