scorecardresearch
 

शादी के दूसरे दिन बहू को ससुराल में किया निर्वस्त्र, मायकेवालों से बोले- आपकी बेटी किन्नर है

मम्मी ने बोला कि आप लोग बेटी का मेडीकल करा लो, लेकिन वह लोग नहीं माने. उन लोगों ने मुझे बहुत पीटा और फिर घर से बाहर निकाल दिया. घर की महिलाओं ने मुझे निर्वस्त्र कर दिया था.

Advertisement
X
पीड़ित नवविवाहिता.
पीड़ित नवविवाहिता.

उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर शादी के पांचवे दिन ही नई-नवेली दुल्हन को ससुराल से भाग दिया और उस पर गंभीर आरोप लगाए गए. ससुराल वालों का कहना है कि बहू स्त्री नहीं है 'किन्नर' है. 

Advertisement

वहीं, पीड़िता का कहना है कि जिस दिन से वह विदा होकर ससुराल में आई थी उसी दिन से उसे दहेज को लेकर ताने मारे जाने लगे थे. ससुराल में मुझे निर्वस्त्र किया गया और फिर मेरे साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया. मामले में पुलिस से शिकायत की गई है. 

दरअसल, पूरा मामला आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है. फतेहाबाद के गांव के रहने वाले व्यक्ति ने 20 मई को अपनी बेटी की शादी इरादत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ की थी. हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था. विदा होकर ससुराल गई बेटी को पांचवे दिन ही वहां से मारपीट करके भगा दिया.

अपर पुलिस आयुक्त से मांगी मदद

मायके आई बेटी ने जब अपने साथ हुए गलत व्यवहार के बारे में मायके वालों को बताया तो वह लोग हैरान रहे गए. इसके बाद नवविवाहिता बेटी को लेकर मायके वाले अपर पुलिस आयुक्त से पास पहुंचे और अपनी परेशानी बताई. शिकायत पर अपर पुलिस आयुक्त ने मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

निर्वस्त्र किया और बता दिया किन्नर

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के अगले दिन (21 मई) वह विदा होकर ससुराल पहुंची. पहले ही दिन ससुराल वालों ने मुझे दहेज को लेकर ताने मारना शुरू कर दिया. तीसरे दिन मुझे घर की महिलाओं के सामने निर्वस्त्र कर दिया. चौथे दिन मेरे साथ जमकर मारपीट की गई और पांचवा दिन आते-आते मुझे बेरहमी से पीटते हुए घर से बाहर यह कहते हुए निकाल दिया गया कि मैं किन्नर हूं.

यह है पुलिस का कहना

मामले में अपर पुलिस आयुक्त का कहना है कि नवविवाहिता को किन्नर बताते हुए ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया और उसके साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. लड़की की शादी 20 मई को ही हुई थी. मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. पुलिस मामला की जांच कर रही है. जैसे भी तथ्य जांच में सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement