मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र में पिछले साल महिला वकील अंजलि की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. इस केस में जमानत पर रिहा हुए नीरज शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया कि अंजलि की हत्या में उसके सास-ससुर और पति का पूरा हाथ था.
नीरज का कहना है कि अंजलि के ससुराल वालों ने उसे 20 लाख रुपये और पांच दुकानें देने का वादा किया था, यदि वह अंजलि को मारने का इंतजाम करता. उसने अपनी शिकायत में बताया कि अंजलि के ससुर पवन गुप्ता, सास सरला गुप्ता, पति नितिन गुप्ता और एक अन्य साथी दुष्यंत शर्मा ने उसे कई बार बुलाकर अंजलि को मारने का दबाव बनाया.
ससुराल वालों ने कराई थी महिला वकील की हत्या
इसके अलावा नीरज ने बताया कि घटना से कुछ दिन पहले उसे पवन गुप्ता की दुकान पर बुलाया गया, जहां अंजलि के ससुराल वालों ने कहा कि अंजलि को खत्म कर दो. नीरज का दावा है कि उसने इस संबंध में पुलिस को कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग्स और वीडियो फुटेज भी सौंपी हैं, जो उनके दावों की पुष्टि कर सकते हैं.
नीरज ने आगे बताया कि अंजलि की हत्या से पहले पवन गुप्ता ने उसे लगातार फोन पर अंजलि की लोकेशन दी थी और हत्या के समय भी संपर्क में रहा. अब वह पुलिस से इस मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहा है.
सुपारी के रुपये ना मिलने पर आरोपी पहुंचा थाने
इस मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा है कि पुलिस मामले की फिर से जांच करेगी और अगर नीरज के दावों में कोई सच्चाई पाई जाती है, तो संबंधित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.