उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार सुबह एक युवक ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. इस दौरान एक ग्रामीण भी गोली लगने से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
मामला भोपा थाना क्षेत्र के गादला गांव का है. यहां रहने वाला नसीम अपनी पत्नी तमन्ना को लेकर अपने मौसेरे भाई सद्दाम के घर पहुंचा था. मगर, सद्दाम नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गया था. इसके चलते नसीम वहां से फायरिंग करता हुए निकला और रास्ते में पत्नी को गोली मार दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली.
घटनास्थल से दो पिस्टल और कारतूस बरामद
बताया जा रहा है कि नसीम और तमन्ना का निकाह मौसेरे भाई सद्दाम ने कराया था. हमेशा पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. इस वजह से नसीम आज बिचौलिए सद्दाम को मारने के लिए उसके घर पहुंचा था. घटनास्थल से पुलिस ने दो पिस्टल, कारतूस और मृतक नसीम की जेब से कुछ कागज भी बरामद किए हैं, जिसकी जांच कर रही है.
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई- SP
मामले में एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. फिर उसने खुद को भी गोली मार ली. दोनों की मौत हो गई है. जांच के दौरान मौके से दो पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. मृतक के जेब से कुछ कागजात और पैसे मिले हैं. मामले में जांच की जा रही है. आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.