scorecardresearch
 

सम्भल में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सम्भल में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश काशिफ की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई तो काशिफ गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसके साथ कार में सवार एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है.

Advertisement
X
पुलिस ने किया बदमाश को गिरफ्तार.
पुलिस ने किया बदमाश को गिरफ्तार.

यूपी के सम्भल में 15 दिन पहले पुलिस टीम पर हमला करके फरार हुए 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. उसके साथ कार में एक और बदमाश भी सवार था. यह मुठभेड़ नखासा थाना क्षेत्र के पास हुई. मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी है. तो वहीं, एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है.

Advertisement

पुलिस ने इनामी बदमाश काशिफ को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. जबकि, उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा. उसकी तलाश में इलाके में कोम्बिंग की गई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश ने 15 दिन पहले पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. जिसके बाद मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि हत्या करने की कोशिश के आरोप में बदमाश काशिफ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दीपा सराय स्थित उसके घर पहुंची थी. लेकिन वहां पुलिस टीम पर पथराव करते हुए लोगों ने बदमाश को छुड़ा लिया था. इस पत्थरबाजी में एक दारोगा सहित 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे.

सीओ ने फरार बदमाश की तलाश में कई थानों की पुलिस बल के साथ दोबारा दिन में ही दबिश दी. लेकिन शातिर बदमाश काशिफ पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तो मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने काशिफ की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया. जिसके बाद मंगलवार को अचानक बाईपास पर मंडलाई गांव के पास लग्जरी कार में सवार काशिफ की पुलिस से जबरदस्त मुठभेड़ हो गई.

Advertisement

इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई. गोली लगने से इसमें काशिफ घायल हो गया. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए जैसे ही कार के पास पहुंची, दूसरा बदमाश कार से उतरकर फरार हो गया. पुलिस ने काशिफ को गिरफ्तार किया और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. बता दें, इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. उनकी भी इलाज जारी है.

(सम्भल से अभिनव माथुर की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement