scorecardresearch
 

राजा भैया से तलाक मामले में भानवी सिंह ने नहीं दिया जवाब, कोर्ट ने दिया 25 जुलाई तक का समय

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक के मामले में नोटिस के बावजूद भानवी सिंह ने अपना जवाब कोर्ट में दाखिल नहीं किया है. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए 25 मई तक का समय और दिया है. कोर्ट प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह की तलाक की अर्जी पर 25 जुलाई को सुनवाई करेगा. 

Advertisement
X
राजा भैया (File Photo).
राजा भैया (File Photo).

जनसत्ता दल के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेना चाहते हैं. मगर, यह मामला कुछ न कुछ कारणों से खिंचता चला जा रहा है. राजा भैया ने तलाक की अर्जी दी थी. 

Advertisement

इस पर दिल्ली की साकेत कोर्ट ने भानवी सिंह को नोटिस भेजकर उनका जवाब मांगा था. हालांकि, भवानी सिंह ने समय पर जवाब दाखिल नहीं किया. इसलिए साकेत कोर्ट ने अब उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए 25 जुलाई तक का समय और दिया है. कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 25 जुलाई को ही होगी.

1995 में हुई थी राजा भैया की शादी, दोनों के हैं चार बच्चे 

बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भानवी सिंह की शादी राजा भैया से 1995 में हुई थी. राजा भैया जनसत्ता दल के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक है और इस सीट से लगातार सात बार से चुनाव जीत रहे हैं. राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं. बेटों का नाम शिवराज और बृजराज है, जबकि बेटियों का नाम राघवी और बृजेश्वरी है.

Advertisement

राजा भैया ने की भाई की तरफदारी, तो बिगड़े रिश्ते  

पिछले कुछ वर्षों से दोनों के रिश्ते बिगड़ने शुरू हो गए थे. भानवी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471,109 और 120बी के तहत मुकदमा 19 नवंबर 2022 को दर्ज कराया था. इस पर राजा भैया ने अक्षय प्रताप की तरफदारी की थी. राजा भैया ने कहा कि पत्नी भानवी सिंह ने मेरे भाई और परिवार के सदस्यों पर झूठे आरोप लगाए ,जो मानसिक और भावनात्मक क्रूरता के बराबर है. 

इस केस के बाद राजा भैया और भानवी के वैवाहिक संबंधों में खटास आ गई. राजा भैया ने घर में झगड़ा और कलह करने का आरोप भानवी पर लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. राजा भैया ने दावा किया था कि भानवी ने ससुराल छोड़ दिया है और उसके साथ रहने से इनकार कर दिया है. बताते चलें कि अब भानवी सिंह अपने दिल्ली स्थित आवास पर रह रही हैं. 

(नोट: इस खबर में गलत फोटो प्रकाशित हो गई थी, इस त्रुटि के लिए हमें खेद है)

Advertisement
Advertisement