scorecardresearch
 

UP: ससुराल में साथियों के साथ मिलकर करता था चोरी, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

बांदा में पुलिस ने चार ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो अपने ससुराल आकर मास्टरमाइंड के मिलकर चोरी करने का योजना बनाता था. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के गहने बरामद किए हैं. इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक युवक अपने ससुराल में मास्टरमाइंड के मिलकर लूट की योजना बनाता था. मुख्य आरोपी पर दो दर्जन से अधिक चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं. उस पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के कुछ गहने बरामद किए हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, बांदा में कुछ दिन पहले लगातार चार घरों में चोरियां हुई थी. चारों घर सेना में तैनात कर्मचारियों के थे. यह मामला आते ही पुलिस के होश उड़ गए. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमें गठित की गई. पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू किया. 

पुलिस ने CCTV  कैमरे के आधार पर किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने CCTV  कैमरे के फुटेज के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की. पहले तो आरोपी चोरी और लूट की बात को नकारता रहा. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ में सख्ती दिखाई, तो आरोपी टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. चार आरोपियों में एक आरोपी ने बताया कि वह फतेहपुर का रहने वाला है. 

चोरी किए गए समानों को कानपुर में बेच देते थे 

Advertisement

उसका ससुराल बांदा में है और वहां के मास्टरमाइंड के साथ मिलकर इलाके में छानबीन करता था. इसके बाद किराए के मकान लेकर रहता था. लोहे की रॉड से घरों का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो जाता था. इसके बाद कानपुर में एक सराफा दुकान में सामान बेचकर पैसो का बंटवारा कर लेता था.

इसके बाद अगली चोरी की योजना तैयार करते थे. पुलिस ने सरगना सहित तीन शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें चोरी का सामान खरीदने वाला सराफा दुकानदार भी शामिल है.

तीन लाख के गहने बरामद

मामले में बांदा के एसपी अभिनंदन ने बताया, "पकड़े गए आरोपी बड़े शातिर हैं. इनके खिलाफ पहले से चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं. मुख्य आरोपी के खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज हैं. उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है. पकड़े गए आरोपी में 2 कानपुर, 2 फतेहपुर के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से सोने और चांदी के गहने बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए से भी ज्यादा है. साथ ही दो अवैध तमंचे और चार कारतूस बरामद हुए हैं."

Advertisement
Advertisement