उत्तर प्रदेश के हरदोई में नाबालिग लड़के का कट्टे के साथ रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा कि लड़का हाथ में कट्टा लेकर 'रंग सावला, दिल गोरा दिखे...' गाने पर रील बना रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
साथ ही नाबालिग के बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान लेकर आरोपी नाबालिग की जांच-पड़ताल की. इस दौरान पता चला कि वह अरवल थाना क्षेत्र के मोर्चा रामनगर के रहने वाला है.
पुलिस आने की भनक लगते ही नाबालिग फरार
पुलिस के मुताबिक, जांच-पड़ताल के दौरान नाबालिग मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. नाबालिग के पास जो कट्टा वीडियो रील में दिख रहा है, वह उसके चाचा लाल सिंह का है.
मामले में हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक नाबालिग ने कट्टे के साथ वीडियो बनाया है. उसकी पहचान कर ली गई है. उसको गिरफ्तार करके आवशयक कार्रवाई की जाएगी. दोनों चाचा-भतीजा थाना अरवल के रहने वाले हैं. अवैध हथियार को बरामद करके पुलिस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी."
भौकाल बनाने के लिए तमंचे के साथ डाली थी फोटो
इससे पहले बांदा से भी मिलता-जुलता मामला सामने आया था. बांदा के जसपुरा में भौकाल बनाने के लिए इससे पहले भी एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं थी. तस्वीरों पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए और आपत्ति जताई.
देखते ही देखते फोटो वायरल हो गई और पुलिस तक जा पहुंची. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए थे.