scorecardresearch
 

तीन साल के मासूम ने चॉकलेट समझकर सांप को चबाया, फिर हुआ ये हाल...

यह तो आपने सुना ही होगा कि सांप के काटने से इंसान की मौत हो जाती है. मगर, एक बच्चे के काटने से सांप की मौत की खबर क्या पहले कभी आपने सुनी है? यह हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का है. जिंदा सांप को बच्चा चबा गया, जिससे सांप की मौत हो गई. फिलहाल, डॉक्टर ने बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया है.

Advertisement
X
परिजन बच्चे और सांप को अस्पताल लेकर पहुंचे.
परिजन बच्चे और सांप को अस्पताल लेकर पहुंचे.

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. तीन साल के एक बच्चे ने खेलते-खेलते सांप को चॉकलेट समझकर मुंह में रख लिया और चबाकर मार डाला. बच्चे को आनन-फानन में परिजन लेकर अस्पताल गए. साथ ही वे लोग मृत सांप को ले गए थे. अस्पताल में घटना के बारे में जानकर डॉक्टर भी चौंक गए. फिलहाल, बच्चे की सेहत ठीक है.  

Advertisement

मामला मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मदनापुर गांव का है. यहां के रहने वाले दिनेश कुमार का तीन साल का बेटा अक्षय बीते दिन अपने घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान घर के पास झाड़ी में से छोटा सांप निकलकर बच्चे के सामने आ गया. इसके बाद बच्चे ने खेल-खेल में सांप को मुंह में रख लिया और उसको चबा लिया. इसी बीच बच्चे की दादी की नजर उस पर पड़ी. 

परिजन मृत सांप भी साथ लेकर पहुंचे अस्पताल

उसके हाथ में सांप देख कर बच्चे की दादी चीख पड़ी और उसने बच्चे के हाथ से सांप को लेकर फेंक दिया. इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसको लेकर पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने बच्चे को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया. साथ ही परिजन मरे हुए सांप को भी अपने साथ अस्पताल लेकर पहुंचे थे.

Advertisement

प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे के भेजा घर

डॉक्टरों ने बच्चे को देखा, वह बिल्कुल सही सलामत था. इसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया. घटना के बारे में जिसने भी सुना, वह अचरज में पड़ गया कि मासूम ने अनभिज्ञता के चलते एक छोटे सांप को मुंह से चबाकर मार दिया.

सांप की हो गई मौत- दादी

वहीं, सांप चबाने को लेकर बच्चे की दादी सुनीता ने बताया कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. तभी सांप निकल आया. बच्चे ने मुंह में रखकर उसे चबा लिया. यह देखकर हम लोग घबरा गए और उसको लेकर अस्पताल पहुंच गए. वहां डॉक्टरों बच्चे को देखकर तबीयत बिल्कुल सही बताई है. मगर, सांप की मौत हो गई है.

Advertisement
Advertisement