scorecardresearch
 

कानपुर में इनकम टैक्स की रेड, कई ज्वेलर्स के ठिकानों पर चल रही छापेमारी

कानपुर में दीवाली से पहले गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने कई ज्वेलर्स के यहां एक साथ रेड मारी. सबसे पहले कानपुर के नयागंज में मशहूर पीपल वाली कोठी के पंकज अरोड़ा के फॉर्म में छापा डाला. पंकज अरोड़ा नयागंज ज्वेलर्स कमेटी के महामंत्री भी हैं. इसके साथ गोविंद नगर के रतन ज्वेलर्स के यहां भी कार्रवाई चल रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

यूपी के कानपुर में आयकर विभाग की टीम ने कई जगह छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई कई ज्वेलर्स के साथ अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर चल रही है. अभी तक तीन ज्वेलर्स के यहां छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने महानगर में पंकज अरोड़ा के यहां भी रेड की है.

Advertisement

दरअसल, कानपुर में दीवाली से पहले गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने कई ज्वेलर्स के यहां एक साथ रेड मारी. इसमें सबसे पहले कानपुर के नयागंज में मशहूर पीपल वाली कोठी के पंकज अरोड़ा के फॉर्म में छापा डाला. इनकम टैक्स विभाग की गाड़ियां गोविंद नगर के रतन ज्वेलर्स के यहां भी पहुंची. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही.

नयागंज ज्वेलर्स कमेटी के महामंत्री हैं पंकज अरोड़ा

पंकज अरोड़ा नयागंज ज्वेलर्स कमेटी के महामंत्री भी हैं. विभाग की 8 टीमों ने थोक सर्राफा कारोबारियों पर एक साथ छापेमारी की है. टीमों ने चौक सर्राफा स्थित किशोर वर्मा की हजारी लाल किशोरी कुमार और हजारी लाल एंड संस सर्राफ पर भी छापेमारी की है.

बीते दिनों मयूर ग्रुप पर हुई थी विभाग की छापेमारी

इसी महीने के पहले सप्ताह कानपुर के ही मयूर ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी की थी. चौथे दिन तक की कार्रवाई में करीब 8 करोड़ रुपये का 26 किलो सोना और 4.5 करोड़ रुपये कैश बरामद हो हुआ था. इसके साथ ही 41 करोड़ की SAFTA शुल्क चोरी की बात भी सामने आई थी.

Advertisement

इस पूरी कार्रवाई में कई अनियमताएं और टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था. 150 अधिकारियों ने 35 से ज्यादा जगहों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमे कुल 26.307 किलोग्राम वजन के जेवरात मिले. इनमें से 15.217 किलोग्राम जब्त कर लिया गया. इनकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये बताई गई. इसके अलावा 4.53 करोड़ रुपये कैश मिला, जिसमें 3.7 करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement